भिलाई नगर निगम में वैशाली नगर जोन के कुछ क्षेत्रों में गुरुवार को पानी की सप्लाई बंद रहेगी। निगम वैशाली नगर पानी टंकी के आउटलेट वॉल्व के लीकेज होने की समस्या के मरम्मत का काम करेगा। इसके चलते वाटर सप्लाई बाधित रहेगी। इस दौरान लोगों को कोई समस्या न हो इसके लिए टैंकर से पानी सप्लाई की जाएगी।
नगर पालिक निगम भिलाई से मिली जानकारी के मुताबिक जोन क्रमांक 2 वैशाली नगर के उच्च स्तरीय जलागार के आउटलेट वॉल्व में लीकेज की समस्या हो गई है। इसके चलते पानी सप्लाई में वाटर फ्लो कम मिल रहा है। लीकेज की वजह से पानी व्यर्थ न बहे इसके लिए लीकेज ठीक किया जा रहा है। जोन आयुक्त येशा लहरे और जल कार्य देख रहे उप अभियंता बसंत साहू ने बताया कि 4 जनवरी से लीकेज का काम भिलाई निगम के जल कार्य विभाग द्वारा किया जाएगा।
वाटर सप्लाई कल रहेगी बंद
20 हजार से अधिक घरों में नहीं आएगा पानी
मरम्मत का काम किए जाने के चलते वैशाली नगर क्षेत्र के वार्ड क्रमांक 19 राजीव नगर, वार्ड क्रमांक 20 वैशाली नगर, वार्ड क्रमांक 26 रामनगर में पूर्ण रूप से जल आपूर्ति प्रभावित रहेगा। इसके अलावा वार्ड क्रमांक 15 अंबेडकर नगर एवं वार्ड क्रमांक 25 राजीव नगर में आंशिक रूप से पानी की सप्लाई प्रभावित रहेगी
टैंकर के जरिए की जाएगी वाटर सप्लाई
पानी सप्लाई बंद रहने से लोगों को परेशानी न हो इसके लिए निगम ने पानी के टैंकर की व्यवस्था की हुई है। निगम टैंकर के जरिए इन क्षेत्रों में पेयजल सप्लाई करेगा। निगम के अधिकारियों का कहना है कि वो प्रयास कर रहे हैं कि मरम्मत का कार्य जल्द से जल्द पूरा हो जाए।