ज्ञानवापी से जुड़े 7 प्रकरण की सुनवाई आज:वाराणसी की जिला अदालत में सुने जाएंगे सभी मसले; शिवलिंग के दर्शन-पूजन की है मांग

KHABREN24 on January 5, 2023
file pic

ज्ञानवापी मस्जिद से जुड़े सात प्रकरणों की सुनवाई आज वाराणसी की जिला अदालत में होगी। इसमें ज्ञानवापी परिसर में मिले कथित शिवलिंग की तत्काल पूजा के अधिकार सहित अन्य मसले शामिल हैं। इनमें से 6 प्रकरण की सुनवाई सिविल जज सीनियर डिवीजन महेंद्र कुमार पांडेय की फास्ट ट्रैक कोर्ट में होनी है। वहीं, एक अन्य मसले की सुनवाई जिला जज डॉ. अजय कृष्ण विश्वेश की कोर्ट में होनी है।

फास्ट ट्रैक कोर्ट में इन प्रकरण की होगी सुनवाई

विश्व वैदिक सनातन संघ की अंतरराष्ट्रीय महामंत्री किरन सिंह विसेन और अन्य ने भगवान आदि विश्वेश्वर विराजमान की ओर से मुकदमा दाखिल कर रखा है। किरन सिंह विसेन की ओर से कोर्ट में अर्जी देकर भगवान आदि विश्वेश्वर की पूजा तत्काल शुरू करने देने की अनुमति मांगी गई है।

ज्ञानवापी मस्जिद से जुड़े अलग-अलग केस की सुनवाई जिला अदालत से लेकर सुप्रीम कोर्ट तक चल रही है।

ज्ञानवापी मस्जिद से जुड़े अलग-अलग केस की सुनवाई जिला अदालत से लेकर सुप्रीम कोर्ट तक चल रही है।

वाराणसी के खजुरी निवासी अजीत सिंह और नई दिल्ली निवासी हिंदू सेना के अध्यक्ष विष्णु गुप्ता ने अविमुक्तेश्वर भगवान की ओर से अर्जी दाखिल की है। अर्जी के माध्यम से ज्ञानवापी परिसर में मिले कथित शिवलिंग के दर्शन-पूजन की अनुमति मांगी गई है।

पर्यावरणविद प्रभुनारायण की ओर से एक प्रार्थना पत्र दाखिल किया गया है। प्रार्थना पत्र के माध्यम से मांग की गई है कि ज्ञानवापी परिसर में मिले कथित शिवलिंग की पूजा का अधिकार दिया जाए। भगवान आदिवेश्वर विराजमान की ओर से अनुष्का तिवारी और इंदू तिवारी के अलावा भेलूपुर निवासी विवेक सोनी के प्रार्थना पत्र पर भी सुनवाई होगी। यह सभी प्रार्थना पत्र ज्ञानवापी परिसर में मिले कथित शिवलिंग के दर्शन-पूजन के अधिकार से संबंधित हैं। ज्ञानवापी को लेकर मुख्तार अहमद अंसारी और अन्य चार वादी की ओर से दाखिल वाद पर भी आज सुनवाई होनी है।

ज्ञानवापी से जुड़े सभी मामले एक साथ सुने जाएं

मां श्रृंगार गौरी केस की वादिनी सीता साहू, मंजू व्यास, रेखा पाठक और लक्ष्मी देवी ने मांग की है कि ज्ञानवापी से जुड़े सभी प्रकरण उनके मुकदमे के साथ ही सुने जाएं। इसके समर्थन में मां श्रृंगार गौरी केस की ही एक अन्य वादिनी राखी सिंह नहीं हैं। वहीं, कोर्ट में मां श्रृंगार गौरी केस की 4 वादिनी महिलाओं की मांग का विरोध विश्व वैदिक सनातन संघ की अंतरराष्ट्रीय महामंत्री किरन सिंह विसेन की ओर से की गई है। आज इस मुकदमे की सुनवाई जिला जज की कोर्ट में होगी।

आजम और उनके बेटे को 7-7 साल की सजा:अब्दुला के साथ आजम बिस्किट लेकर जेल गए, बोले- कोर्ट ने गुनहगार समझा तो सजा दी
Shree Shyam Fancy
Balaji Surgical
0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Inline Feedbacks
View all comments
0
Would love your thoughts, please comment.x
()
x