टाउनशिप क्षेत्र में जितने भी होर्डिंग है, इससे जो भी आय होगी, उसमें नगर निगम भिलाई अब बीएसपी से विज्ञापन शुल्क वसूल करेगा। टाउनशिप एरिया के होर्डिंग बीएसपी के अंडर में है। बीएसपी प्रबंधन वर्षों से बैनर पोस्टर लगवाता है और एवज में चार्ज वसूल करता है।
करीब 70 होर्डिंग ऐसे है जिसे बीएसपी ने प्राइवेट एजेंसी को ठेके पर दिया है। इससे बीएसपी को 20 से 22 लाख रुपए की आय होती है। यह पूरी राशि बीएसपी को मिलती है। अब तक नगर निगम को इन विज्ञापनों से एक रुपए भी नहीं मिल रहा है।
लेकिन अब निगम इन विज्ञापनों से होने वाली आय में अपना भी हिस्सा लेगी। इसके लिए निगम प्रशासन ने बीएसपी प्रबंधन को पत्र लिखा है। पत्र के माध्यम से विज्ञापन शुल्क की मांग की है। इस विषय पर चर्चा करके विज्ञापन शुल्क निर्धारित किया जाएगा। इसके लिए निगम सर्वे कर रहा है।
शौचालयों और बिजली पोल पर भी लगेंगे विज्ञापन
भिलाई निगम की आर्थिक हालत इतनी खराब हो गई है कि निगम अपनी आय बढ़ाने के लिए सामुदायिक शौचालयों में भी विज्ञापन लगवाएगा। इसके अलावा जितने भी बिजली पोल में भी विज्ञापन लगवाएगा। इन विज्ञापन के एवज में निगम अपनी आय बढ़ाएगा। इसके लिए निगम प्राइवेट एजेंसी को स्पेस बेचेगा और एजेंसी विज्ञापन लगाकर आय कमाएगी। इसके लिए भी निगम सर्वे करेगा।
इसका सर्वे कर रहे हैं
निगम क्षेत्र में प्राइवेट एजेंसी भी यदि अपनी बिल्डिंग में भी विज्ञापन लगाती हैं तो उन्हें निगम से परमिशन लेना होगा। शुल्क देना होगा। यह नियम में है। इसी के तहत बीएसपी को पत्र लिखा गया है। सर्वे करवा रहे हैं। बीएसपी से विज्ञापन का शुल्क लिया जाएगा।
-रमाकांत साहू, राजस्व अधिकारी नगर निगम भिलाई