वाराणसी में रविवार को कोहरे के कारण हवाई यातायात बुरी तरह से प्रभावित रहा। विजिबिलिटी कम होने के कारण वाराणसी के लाल बहादुर शास्त्री इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर दोपहर 2 बजे तक किसी भी फ्लाइट की लैंडिंग ही नहीं हो सकी। वाराणसी हवाई क्षेत्र में पहुंचने के बाद भी विजिबिलिटी कम होने के कारण फ्लाइट हवा में चक्कर काटती रहीं। फ्यूल खत्म होने की आशंका में 5 फ्लाइट को लखनऊ, रांची और कोलकाता एयरपोर्ट के लिए डायवर्ट कर दिया गया।
दो घंटे तक आसमान में चक्कर काटती रहीं फ्लाइट
मुंबई से वाराणसी के बीच चलने वाली इंडिगो एयरलाइंस की फ्लाइट 6E-6543 रविवार की दोपहर 12 बजे वाराणसी हवाई क्षेत्र में पहुंची। वाराणसी हवाई क्षेत्र में पहुंचने के बाद फ्लाइट करीब 2 घंटे तक वाराणसी हवाई क्षेत्र में चक्कर काटती रही। फ्यूल खत्म होने की आशंका पर फ्लाइट को 2 बजे लखनऊ के लिए डायवर्ट कर दिया गया।
इस इमेज के माध्यम से समझा जा सकता है कि 5 फ्लाइट वाराणसी हवाई क्षेत्र में किस तरह से चक्कर काट रहीं थीं। फ्यूल खत्म होने की आशंका में पांचों फ्लाइट को अन्य एयरपोर्ट के लिए डायवर्ट कर दिया गया।
इसी तरह से मुंबई से वाराणसी आने वाली गो फर्स्ट एयरलाइंस की फ्लाइट G-8381 को रांची एयरपोर्ट के लिए डायवर्ट किया गया। हैदराबाद से वाराणसी पहुंची इंडिगो एयरलाइंस की फ्लाइट 6E-915 कोलकाता एयरपोर्ट के लिए डायवर्ट कर दी गई। दिल्ली से वाराणसी आई इंडिगो एयरलाइंस की फ्लाइट 6E-6361 को लखनऊ एयरपोर्ट डायवर्ट किया गया। बेंगलुरु से वाराणसी आई इंडिगो एयरलाइंस की फ्लाइट 6E-897 को भी लखनऊ एयरपोर्ट डायवर्ट किया गया। यह सभी फ्लाइट एक से दो घंटे तक वाराणसी हवाई क्षेत्र में चक्कर काटने के बाद डायवर्ट की गई थीं।
50 मीटर दर्ज की गई थी विजिबिलिटी
वाराणसी एयरपोर्ट पर आज सुबह 9 बजे तक विजिबिलिटी 50 मीटर ही थी। 9:30 बजे 100 मीटर, 10:30 बजे 400 मीटर, 12 बजे 500 मीटर, 12:30 बजे 600 मीटर, 1:30 बजे 690 मीटर और 2 बजे विजिबिलिटी 900 मीटर दर्ज की गई। इसके चलते दोपहर 2 बजे के बाद ही फ्लाइट की लैंडिंग और टेकऑफ का काम शुरू हुआ। फ्लाइट डायवर्ट किए जाने और उनके विलंबित होने के कारण वाराणसी एयरपोर्ट से अन्य शहरों के लिए आने-जाने वाले पैसेंजर को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा।