Bhilai : शीत लहर की चपेट में ट्विनसिटी येलो अलर्ट:संडे सीजन का सबसे ठंडा दिन रहा, पारा 8.2 डिग्री पहुंचा

KHABREN24 on January 9, 2023

दिन भर धूप निकलने के बाद भी रविवार को जिले का न्यूनतम तापमान 8 डिग्री बना रहा। दिन भर ठंडी हवाओं के चलते लोग कहीं भी आने-जाने से बचते रहे। रविवार को जिला का न्यूनतम तापमान 8.2 डिग्री और अधिकतम 24.8 डिग्री रहा। एक दिन पहले अर्थात शनिवार का भी न्यूनतम व अधिकतम तापमान इसी के आसपास ही था।

मौसम विभाग ने बताया कि 10 जनवरी तक ऐसी ही स्थिति रहेगी। बशर्ते अगले 48 घंटे में दुर्ग सहित प्रदेश के 13 जिलों में शीत लहर की संभावना है। क्योंकि 4 जनवरी को हुई बारिश के बाद दिन भर धूप रहने से आसमान पूरी तरह साफ हो गया है। उत्तर से ठंढी हवाएं आ रही है, जबकि बंगाल की खाड़ी नमी युक्त हवाएं आना बंद हो गया है। ऐसे में सोमवार से अगले 48 घंटे शीतलहर की पूरी संभावना है।

आउटर कॉलोनी और ग्रामीण क्षेत्रों में ज्यादा ठंड, आज भी गिरेगा तापमान

बादल खुलने के बाद से ट्विनसिटी में तो ठंड पड़ रही है। इसके अलावा आउटर कॉलोनियों और ग्रामीण क्षेत्रों में कड़ाके की ठंड शुरू हो गई है। इधर कवर्धा के चिल्फी में तापमान 2.7 डिग्री पहुंच गया है। आसपास के कई ग्रामीण क्षेत्रों में ओस की बूंदें सुबह के समय जमने की भी खबर आ रही है। इस क्षेत्र के रेंखाखार में पहले भी बर्फ जमने की घटनाओं होती रही है।

चिकित्सकों का कहना सावधानी बरतने की जरुरत, बीमारी का खतरा

चिकित्सकों के मुताबिक सामान्य तह हमारे यहां इतनी ठंड नहीं होती। इस वजह से हमारा शरीर इतनी ठंड को सहन करने के लिए अनुकूल नहीं है। ऐसे में ज्यादा सावधानी बरतनी की जरुरत है। पर्याप्त संख्या में गर्म कपड़े पहनें। जहां तक हो सके यात्रा कम करें। नियमित रूप से गरम पेय का पेय सेवन करें। रात और अल सुबह के समय सैर-सपाटे से बचें।

Shree Shyam Fancy
Balaji Surgical
S. R. HOSPITAL
5 1 vote
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Inline Feedbacks
View all comments
0
Would love your thoughts, please comment.x
()
x