# एशिया कप 2022 में अपना 100वां टी20 मैच खेलने के लिए उतरेंगे किंग कोहली
# भारत के लिए तीनों फॉर्मेट में 100 मैच खेलने वाले एकमात्र खिलाड़ी बन जाएंगे कोहली
# भारत के लिए इससे पहले कोई भी खिलाड़ी नहीं कर पाया है, नए शिखर पर पहुंचेंगे

Asia Cup 2022 Virat Kohli : टीम इंडिया के पूर्व कप्तान विराट कोहली एक बार सुर्खियों में हैं। कोहली की टीम इंडिया में वापसी हो चुकी है और एशिया कप 2022 में वे खेलते हुए भी नजर आएंगे। रोहित शर्मा की कप्तानी वाली टीम इंडिया यूएई पहुंच चुकी है, जो खिलाड़ी जिम्बाब्वे में थे, वे भी सीधे यूएई पहुंचे हैं। भारतीय टीम मैदान पर उतर कर अब प्रैक्टिस भी शुरू कर चुकी है। इस दौरान कई खिलाड़ी नजर आए, जो अपनी अपनी तरह से तैयारी में जुटे हुए हैं। भारतीय टीम के पूर्व कप्तान विराट कोहली इसलिए तो चर्चा में हैं ही कि वे पाकिस्तान के खिलाफ होने वाले मैच से वापसी कर रहे हैं, इसके साथ ही एक और कारण है।
अपना 100वां टी20 इंटरनेशनल मैच खेलेंगे विराट कोहली
विराट कोहली एशिया कप 2022 में जब 28 अगस्त को पाकिस्तान के खिलाफ मैच खेलने के लिए उतरेंगे तो ये उनका 100वां टी20 मैच होगा। इसलिए ये मैच विराट कोहली के लिए खास हो जाता है, वहीं टीम इंडिया पाकिस्तान से मुकाबला करेगी, इसलिए ये मुकाबल पूरी दुनिया के लिए खास हो जाता है। खास बात ये भी है कि पूर्व कप्तान विराट कोहली भारत के पहले ऐसे बल्लेबाज बन जाएंगे, जिन्होंने तीनों फॉर्मेट यानी टेस्ट, वन डे और टी20 में 100 मैच खेल लिए हैं। ऐसा अभी तक भारत का कोई भी खिलाड़ी करने में कामयाब नहीं हो पाया है। सबसे ज्यादा टी20 इंटरनेशनल मैच खेलने वाले खिलाड़ी भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा हैं, जिन्होंने 132 टी20 मैच खेले हैं, वे वन डे में भी 100 ज्यादा मैच खेल चुके हैं, लेकिन उनके टेस्ट मैचों की संख्या केवल 45 ही है।