सरकारी पैसे से सट्टा : रेलवे में 1 करोड़ 80 लाख का गबन:वैगन रिपेयर शॉप का ऑफिस अधीक्षक गिरफ्तार, IPL मैच में सरकारी पैसों से लगाता था सट्टा

KHABREN24 on January 12, 2023
सरकारी पैसे से सट्टा : रेलवे में 1 करोड़ 80 लाख का गबन:वैगन रिपेयर शॉप का ऑफिस अधीक्षक गिरफ्तार, IPL मैच में सरकारी पैसों से लगाता था सट्टा

रायपुर में दक्षिण-पूर्व मध्य रेलवे के वैगन रिपेयर शॉप WRS में 1 करोड़ 80 लाख की हेराफेरी करने के आरोपी रोहित पालीवाल को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। वैगन रिपेयर शॉप के ऑफिस अधीक्षक रोहित पालीवाल ने रेलवे के कार्यालय इमरजेंसी फंड से 1.80 करोड़ रुपए की हेराफेरी की थी। इसने IPL क्रिकेट में सट्टा लगाने की गलत आदत के चलते रेलवे के खाते से रुपये निकाल लिए और इन रुपयों को सटोरियों के बैंक खाते में ट्रांसफर कर दिया।

जब रेलवे ने खातों की जांच की तो पता चला कि इस इमरजेंसी फंड में सिर्फ 4 हजार रुपए ही बाकी रह गए हैं। खमतराई थाने में मामला दर्ज कराया गया था। WRS कॉलोनी में रेलवे का वैगन रिपेयर शॉप है। इस ऑफिस के स्टाफ सुपरवाइजर राम सजीवन सरोज ने खमतराई पुलिस में रिपोर्ट दर्ज कराई थी। उन्होंने पुलिस को बताया कि इस वैगन रिपेयर शॉप के कार्यालय अधीक्षक रोहित पालीवाल (42) ने रेलवे के WRS स्थित SBI ब्रांच से ऑफिस इमरजेंसी फंड के लिए उपयोग किए जाने वाले खाते से रुपये निकालकर अनियमितता की है, जो करीब 1.80 करोड़ रुपये है।

आरोपी रोहित ने अप्रैल 2021 से अक्टूबर 2022 तक इन 2 सालों में पैसों की हेराफेरी की है। आरोपी ने कार्यालय प्रमुख की जानकारी के बिना अलग-अलग लोगों के खातों में पैसे को ट्रांसफर कर दिए। साथ की कुछ रुपए अपने निजी खाते में भी ट्रांसफर किए हैं। जब अधिकारियों द्वारा इन खातों की जांच की गई, तो उसमें सिर्फ 4 हजार रुपए मिले। जिसके बाद अधिकारियों के होश उड़ गए।

आरोपी रोहित पालीवाल।

आरोपी रोहित पालीवाल।

ऑनलाइन सट्टेबाजी में लगा दी रकम

पुलिस ने बुधवार को आरोपी रोहित पालीवाल को गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में आरोपी ने बताया कि वो सरकारी खर्च के लिए पैसे निकालने के साथ ही अतिरिक्त पैसे भी रेलवे के खाते से निकालता गया। उसे ऑनलाइन सट्टा खेलने की आदत थी। आरोपी ने IPL क्रिकेट मैचों में सरकारी पैसा लगाना शुरू कर दिया। वो सट्टेबाजी में लगातार रुपए हारता गया और कर्ज के बोझ से दब गया। रोहित पालीवाल रेलवे के अवॉर्ड, डीजल, सर्विस स्टाम्प के नाम पर पैसे निकाल लेता और सटोरियों के खाते में ट्रांसफर कर देता। इसके अलावा आरोपी ने कुछ पैसे अपने रिश्तेदारों को भी भेजे हैं।

5 सटोरिये भी गिरफ्तार

बैंक स्टेटमेंट के साथ जब रोहित के खातों की जांच की गई, तो कई अलग-अलग खातों में पैसे ट्रांसफर होना मिला। जिसके बाद उन खातों की जांच में ऑनलाइन सट्टा खिलाने वाले सटोरिए भी पुलिस के रडार पर आ गये। पुलिस खाता नंबर के आधार पर सट्टा खिलाने वाले व्यक्तियों तक पहुंच गई। फिर पुलिस ने 5 सटोरियों को गिरफ्तार कर लिया। सभी आरोपी खमतराई निवासी हैं, जिनमें दिनेश महानंद (29), विवेक जायसवाल (33), संजू जायसवाल (33), अशफाक हुसैन (28), बागबाहरा निवासी अयूब खान (28) शामिल हैं। इसमें से एक सटोरिये अयूब खान के पास से पुलिस ने 2 लाख रुपए भी जब्त किए हैं।

Shree Shyam Fancy
Balaji Surgical
S. R. HOSPITAL
5 1 vote
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Inline Feedbacks
View all comments
0
Would love your thoughts, please comment.x
()
x