काशी टूरिज्म का नया हब बनने जा रही है। शुक्रवार को 10.30 बजे पीएम मोदी गंगा की रेत पर बसी टेंट सिटी का वीडियो कॉफ्रेंसिंग से इनॉगरेशन करेंगे। इतना ही नहीं, पीएम आज दुनिया की सबसे लंबी रिवर क्रूज यात्रा पर निकलने के लिए ‘एमवी गंगा विलास’ को 3,200 किलोमीटर के सफर के लिए रवाना करेंगे।
काशी में गंगा किनारे 30 हेक्टेयर में 265 टेंट लगाकर पर्यटकों के लिए लग्जरी टेंट सिटी बनाई गई हैं, जिनमें रहकर आप 5 स्टार जैसे होटल की लग्जरी सविधाओं का लुत्फ उठा सकते हैं। उगते सूरज और गंगा आरती का नजारा, गेम्स और हॉर्स राइडिंग आपको सुकून देंगे।
पीएम के इनॉगरेशन के बाद 15 जनवरी से यहां पर्यटकों का आना जाना शुरू हो जाएगा। टेंट सिटी का यह टूरिज्म प्रोजेक्ट पांच साल के लिए है। हर साल बाढ़ के समय कुछ महीनों के लिए टेंट सिटी को हटा दिया जाएगा। गंगा का जलस्तर सामान्य होते ही टेंट सिटी को फिर बसा दिया जाएगा।
टेंट सिटी में खास क्या है, सबसे पहले इसे पढ़ते हैं…
वाराणसी विकास प्राधिकरण के अनुसार टेंट सिटी में रहने वाले पर्यटक धर्म, कला और संस्कृति की नगरी काशी से एक नया अनुभव लेकर जाएंगे।
टेंट सिटी से दिखेगा खूबसूरत गंगा आरती का नजारा
टेंट सिटी की डिजाइन काशी के मंदिरों के शिखर की तरह दिखेगी। रोजाना सूर्योदय होते ही घंटों-घड़ियालों की आवाज के साथ गंगा आरती होगी और सुबह की शुरुआत लाइव राग के साथ होगी। बनारस घराने की शहनाई, सारंगी, सितार, संतूर, तबला के साथ जुगलबंदी यहां सुनने को मिलेगी। टेंट सिटी में चंदन, गुलाब लैवेंडर की सुगंध फैलेगी।
टेंट सिटी में रहने वाले पर्यटकों को सुबह-ए-बनारस के साथ ही शाम के समय गंगा की गोद में एक खास अनुभव मिलेगा।
बनारसी खाने का लुत्फ उठा सकेंगे पर्यटक
टेंट सिटी में स्वाद के लिए मलइयो, ठंडई, चाट, बनारसी पान और बनारस का खास खान-पान रिसॉर्ट और रेस्टोरेंट में परोसा जाएगा। टेंट सिटी में इनडोर और आउटडोर गेम जैसे स्नूकर, कैरम, बैडमिंटन, वॉलीबॉल आदि के अलावा बोटिंग की सुविधा मिलेगी। सर्दी से बचाव के लिए यहां बॉन फायर की सुविधा है।
टेंट सिटी में पर्यटकों के लिए हर वह सुविधा उपलब्ध कराई गई है जो एक पांच सितारा होटल में मिलती हैं।
फिटनेस के लिए खास इंतजाम
यहां योग, स्पा, लाइब्रेरी और आर्ट गैलरी की सुविधा का लुत्फ उठाने के अलावा कैमल और हॉर्स राइडिंग भी की जा सकेगी। यहां 32 फीट ऊंचा एक गंगा टॉवर बनाया जाएगा, जहां से पर्यटक घाटों की अद्भुत छटा देख सकेंगे। टूरिस्ट के सुरक्षित गंगा स्नान के लिए यहां फ्लोटिंग बाथ जेटी बनाई गई है।
टेंट सिटी में रहने का अनुभव पर्यटकों को लंबे समय तक याद रहेगा।
हैंडीक्राफ्ट प्रोडक्ट का होगा मार्केट
उत्तर प्रदेश के जीआई और ओडीओपी उत्पादों समेत अन्य हैंडीक्राफ्ट प्रोडक्ट को भी यहां एक नया बाजार मिलेगा। टेंट सिटी में एक बड़ा डाइनिंग हाल और कॉन्फ्रेंस के लिए भी सुविधा युक्त हाल है, जहां 800 डेलीगेट्स एक साथ आ सकते हैं।
टेंट सिटी में रहने वाले पर्यटकों के लिए आर्ट गैलरी बनाई गई है। आर्ट गैलरी के माध्यम से वह काशी की धर्म, कला और संस्कृति के इतिहास को समझ सकेंगे।
तंबुओं के शहर का पैकेज 1 रात-2 दिन के लिए
कैटेगरी | साइज | पर पर्सन(ट्विन शेयरिंग) | एक्स्ट्रा पर्सन के लिए |
गंगा दर्शन विला | 900 स्क्वायर फीट | 20 हजार रुपए | 14 हजार रुपए |
काशी सुइट | 576 स्क्वायर फीट | 12 हजार रुपए | 8500 रुपए |
प्रीमियम एसी टेंट | 504 स्क्वायर फीट | 10 हजार रुपए | 7000 रुपए |
डीलक्स एसी टेंट | 392 स्क्वायर फीट | 7500 रुपए | 5500 रुपए |
टेंट सिटी में टूरिस्ट के लिए इनडोर और आउटडोर गेमिंग जोन भी बनाए गए हैं।
मांस और शराब का सेवन नहीं कर सकेंगे
टेंट सिटी में रहने वाले पर्यटक मांस और शराब का सेवन नहीं कर सकेंगे। वह बाहर से भी यहां शराब और मांस नहीं ला सकेंगे। यदि कोई मांस और शराब का सेवन करते हुए पाया गया तो उसे टेंट सिटी से बाहर का रास्ता दिखा दिया जाएगा।
टेंट सिटी में ठहरने वाले टूरिस्ट सुरक्षित तरीके से गंगा स्नान कर सकें, इसके लिए फ्लोटिंग कुंड की व्यवस्था बनाई गई है।
टेंट सिटी में सुरक्षा के लिए अस्थायी पुलिस चौकी बनाई गई है और अग्निशमन विभाग का दस्ता तैनात किया गया है। इसके साथ ही टेंट सिटी की बैरिकेडिंग कर निगरानी के लिए सीसीटीवी कैमरों के साथ प्राइवेट सिक्योरिटी गार्ड भी लगाए गए हैं।
टेंट सिटी में टूरिस्ट की सुविधाओं से कोई समझौता नहीं किया गया है। टेंट सिटी का यह टूरिज्म प्रोजेक्ट पांच साल के लिए है।
पानी के लिए यहां बोरिंग कराई गई है और बिजली के तार पहुंचाए गए हैं। टेंट सिटी से निकलने वाले सीवर को रामनगर सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट ले जाया जाएगा। साफ-सफाई के लिए नगर निगम के कर्मचारी तैनात किए गए हैं। टेंट सिटी में बुकिंग सहित अन्य जानकारियों के लिए https://www.tentcityvaranasi.com पर क्लिक कर सकते हैं। बुकिंग की ऑफलाइन सुविधा भी उपलब्ध है।
टेंट सिटी को वाराणसी विकास प्राधिकरण ने पीपीपी मॉडल पर विकसित कराया है।
टेंट सिटी में रहने वाले लोग मांस और मदिरा का सेवन नहीं कर सकेंगे।
यह भी पढ़ें…
आलीशान गंगा रिवर क्रूज 51 दिन की रिवर यात्रा पर निकलेगा
दुनिया की सबसे लंबी रिवर क्रूज यात्रा पर निकलने के लिए ‘एमवी गंगा विलास’ तैयार है। यह वाराणसी में रामनगर बंदरगाह पर खड़ा है। 13 जनवरी को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 3,200 किलोमीटर के लंबे सफर के लिए इसे रवाना करेंगे। यह क्रूज वाराणसी से चलकर बांग्लादेश के रास्ते असम के डिब्रूगढ़ जाएगा। 5 स्टार होटल जैसी लग्जरी सुविधाओं वाले इस रिवर क्रूज में 32 विदेशी टूरिस्ट 51 दिन की गंगा यात्रा करेंगे।