वाराणसी … by alok
एसपी ग्रामीण सूर्यकांत त्रिपाठी के नेतृत्व में वाराणसी ग्रामीण पुलिस अपराध और अपराधियों पर अंकुश लगा रही है। इसी क्रम में पुलिस ने मादक पदार्थ तस्करों की कमर तो दी है। इसी क्रम में रोहनिया पुलिस ने गुरुवार को मुखबिर की सूचना पर एक अवैध गांजा तस्कर को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की जब वह गांजा बेच रहा था। पकड़े गए अभियुक्त के पास से 1 किलो 5 ग्राम गांजा बरामद हुआ है। फिलहाल पुलिस ने पूछताछ के बाद उसे सम्बंधित धाराओं में जेल भेज दिया है।
इस सम्बन्ध में प्रभारी निरीक्षक रोहनिया ने बताया कि एसपी ग्रामीण के निर्देश के क्रम में मादक पदार्थ की तस्करी पर अंकुश लगाने के लिए थाना अस्थानीय की पुलिस लगातार चेकिंग अभियान चला रही है। इसी क्रम में स्थानीय थाने की पुलिस द्वारा मुखबिर खास की सूचना पर गाँजा बेचते हुए अभियुक्त राजा मोहम्मद निवासी सरैया थाना जैतपुरा जनपद वाराणसी कमिश्नरेट को देल्हना चौराहा के पास से 1.05 किलो अवैध गाँजा के साथ गिरफ्तार किया गया।
उक्त गिरफ्तारी व बरामदगी के संबंध में थाना रोहनियाँ पुलिस द्वारा मुकदमा अपराध संख्या 0303/2022 धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट पंजीकृत कर विधिक कार्रवाई की जा रही !!