HIT AND RUN : कॉन्स्टेबल को कार ने मारी टक्कर:चेकिंग के वक्त सिपाही के पैर को कुचलते निकल गई गाड़ी, अस्पताल में इलाज जारी

KHABREN24 on January 18, 2023

भिलाई में एक तरफ पुलिस सड़क सुरक्षा सप्ताह मना रही थी, दूसरी तरफ एक वाहन चालक ने सिपाही भागवत प्रसाद साहू को चेकिंग के दौरान टक्कर मार दी। आरोपी कार को सिपाही के पैर में चढ़ाता हुआ निकल गया। इससे उसके पैर की हड्डी टूट गई। सिपाही को इलाज के लिए निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस अब तक आरोपी कार चालक का पता तक नहीं लगा पाई है।

वैशाली नगर टीआई त्रिनाथ त्रिपाठी ने बताया कि वैशाली नगर थाने में पदस्थ आरक्षक भागवत प्रसाद साहू की ड्यूटी वाहन चेकिंग के लिए अम्बेडकर चौक में लगाई गई थी। मंगलवार देर रात वह वहां अपने अधिकारी (एसआई) के साथ वाहनों की चेकिंग करते हुए उन्हें ट्रैफिक नियमों का पालन करने की समझाइश दे रहा था। इसी दौरान वहां एक अज्ञात कार चालक पहुंचा।

उसने शासकीय काम में बाधा डालते हुए वाहन को तेज और लापरवाही पूर्वक वाहन चलाते हुए आरक्षक भागवत प्रसाद साहू को टक्कर मारते हुए भाग गया। गाड़ी का पहिया उसके बायें पैर से गुजर जाने से वह बुरी तरह टूट गया। इससे सिपाही वहीं बेहोश होकर गया। चेकिंग में लगे अन्य पुलिस कर्मियों ने तुरंत भागवत साहू को पास के निजी अस्पताल में भर्ती कराया। पुलिस ने अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ शासकीय कार्य में बाधा डालने और सड़क दुर्घटना का मामला दर्ज किया। उसकी तलाश जारी है।

कार चालक सिपाही को टक्कर मारकर फरार

ऑपरेशन के बाद सिपाही की हालत ठीक
बताया जा रहा है कि सिपाही का पैर बुरी तरह टूट गया था। इससे अस्पताल के डॉक्टरों ने उसका ऑपरेशन किया। फिलहाल उसकी हालत सामान्य बताई जा रही है। सिपाही के लिखित शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज किया है।
सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही पुलिस
वैशाली नगर पुलिस अब तक न तो अब तक दुर्घटना करने वाले वाहन का पता लगा पाई है और न वाहन चालक का। पुलिस का कहना है सिपाही कार का नंबर नहीं देख पाया था। उसके बताए मुताबिक कार और चालक की तलाश की जा रही है। इसके लिए पुलिस उस जगह और आसपास के सीसीटीवी फुटेज भी खंगाल रही है।

Shree Shyam Fancy
Balaji Surgical
S. R. HOSPITAL
5 1 vote
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Inline Feedbacks
View all comments
0
Would love your thoughts, please comment.x
()
x