प्रयागराज में लगने वाले माघ मेला को देखते हुए रेलवे श्रद्धालुओं के लिए गोरखपुर-प्रयागराज रामबाग-गोरखपुर के जनरल स्पेशल मेला स्पेशल ट्रेन चलाएगा। जिससे कि स्नान के लिए जाने वाले यात्रियों को किसी तरह की दिक्कतों का सामना न करना न पड़े।
NE रेलवे के CPRO पंकज कुमार सिंह ने बताया, इस ट्रेन में कोविड नियमों का पालन करना जरूरी होगा। साथ ही यात्रियों की सुविधा को देखते हुए इस ट्रेन का शेड्यूल जारी कर दिया गया है। इस ट्रेन में 12 कोच लगेंगे।
यह होगी टाइमिंग
ट्रेन नंबर 05115 गोरखपुर-प्रयागराज रामबाग जनरल मेला स्पेशल ट्रेन 20 जनवरी को गोरखपुर से 16.00 बजे छूटकर चौरीचौरा से 16.44 बजे, देवरिया सदर से 17.30 बजे, भटनी से 18.20 बजे, सलेमपुर से 18.34 बजे, बेलथरा रोड से 19.03 बजे, किड़िहरापुर से 19.24 बजे, इंदारा से 19.41 बजे, मऊ से 20.15 बजे, दुल्लहपुर से 20.30 बजे, जखनिया से 20.50 बजे, सादात 21.10 बजे, औंड़िहार जं. 21.32 बजे, सारनाथ से 22.00 बजे, वाराणसी सिटी से 22.15 बजे, वाराणसी से 22.35 बजे, बनारस से 22.50 बजे, माधोसिंह से 23.22 बजे, ज्ञानपुर रोड से 23.35 बजे, दूसरे दिन हंडिया खास से 00.10 बजे और झूंसी से 01.25 बजे छूटकर प्रयागराज रामबाग 02.00 बजे पहुंचेगी।
प्रयागराज से टाइमिंग
जबकि, वापसी यात्रा में ट्रेन नंबर 05116 प्रयागराज रामबाग-गोरखपुर जनरल स्पेशल मेला स्पेशल ट्रेन 21 जनवरी को प्रयागराज रामबाग से 20.00 बजे छूटकर झूंसी से 20.20 बजे, हंडिया खास से 20.40 बजे, ज्ञानपुर रोड से 21.01 बजे, माधोंसिंह से 21.13 बजे, बनारस से 22.10 बजे, वाराणसी से 22.35 बजे, वाराणसी सिटी 22.50 बजे, सारनाथ से 23.00 बजे, औंड़िहार जं. 23.25 बजे, सादात से 23.48 बजे दूसरे दिन जखनिया से 00.18 बजे, दुल्लहपुर से 00.32 बजे, मऊ जं. से 01.00 बजे, इंदारा से 01.12 बजे, किड़िहरापुर से 01.32 बजे, बेलथरा रोड से 02.00 बजे, सलेमपुर से 02.30 बजे, भटनी से 02.57 बजे, देवरिया सदर से 03.30 बजे और चौरीचौरा से 04.20 बजे छूटकर गोरखपुर से 05.10 बजे पहुंचेगी।