ट्रम्प की पार्टी के नेता बोले- हनुमानजी झूठे भगवान:हम ईसाई देश, यहां मूर्ति क्यों लगने दे रहे; हिंदू संगठनों ने कहा- माफी मांगो

KHABREN24 on September 23, 2025
ट्रम्प की पार्टी के नेता बोले- हनुमानजी झूठे भगवान:हम ईसाई देश, यहां मूर्ति क्यों लगने दे रहे; हिंदू संगठनों ने कहा- माफी मांगो

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प की रिपब्लिकन पार्टी के नेता अलेक्जेंडर डंकन ने भगवान हनुमान की प्रतिमा पर विवादित बयान दिया है। उन्होंने इसे झूठे भगवान की झूठी प्रतिमा कहा है।

डंकन ने X पर लिखा-

QuoteImage

हम टेक्सास में एक झूठे हिंदू भगवान की झूठी मूर्ति क्यों लगने दे रहे हैं? हम एक ईसाई राष्ट्र हैं।QuoteImage

डंकन के इस बयान को लेकर विवाद खड़ा हो गया है। हिंदू अमेरिकन फाउंडेशन (HAF) ने इसे लेकर विरोध किया और इसे हिंदू विरोधी बताया।

कई अन्य संगठनों ने भी इसे धार्मिक आस्था पर हमला बताते हुए माफी की मांग की है। अमेरिकी नागरिकों ने भी इसकी घोर निंदा की है। फिलहाल डंकन की ओर से कोई आधिकारिक सफाई नहीं दी गई है।

टेक्सास में भगवान हनुमान की 90 फीट ऊंची मूर्ति

इस मूर्ति को बनाने का विचार श्री चिन्मय जेयर स्वामीजी का था। इसे स्थानीय हिंदू समुदाय के सहयोग से बनाया गया।

इस मूर्ति को बनाने का विचार श्री चिन्मय जेयर स्वामीजी का था। इसे स्थानीय हिंदू समुदाय के सहयोग से बनाया गया।

अमेरिका के टेक्सास राज्य के शुगर लैंड में मौजूद श्री अष्टलक्ष्मी मंदिर में भगवान हनुमान की 90 फीट ऊंची कांसे की मूर्ति है। इसे ‘स्टैच्यू ऑफ यूनियन’ कहा जाता है। यह भारत के बाहर हनुमानजी की सबसे ऊंची मूर्ति है।

मूर्ति का वजन 90 टन है और इसे पांच धातुओं के मिश्रण से बनाया गया है। हनुमानजी को अभय मुद्रा में हाथ आगे करके और गदा के साथ दिखाया गया है।

यह कमल के तख्त पर खड़ी है, जिसे हाथी की मूर्तियों से सजाया गया है। अमेरिका में यह तीसरी सबसे ऊंची मूर्ति है, जो स्टैच्यू ऑफ लिबर्टी (151 फीट) और फ्लोरिडा की पेगासस एंड ड्रैगन (110 फीट) के बाद आती है।

मूर्ति की स्थापना के लिए 15 से 18 अगस्त 2024 को तीन दिवसीय प्राण प्रतिष्ठा समारोह हुआ था जिसमें हजारों लोग शामिल हुए थे।

डंकन टेक्सास से अमेरिकी सीनेट के उम्मीदवार

पुलिस डिपार्टमेंट में 13 साल काम करने का अनुभव रखने वाले अलेक्जेंडर डंकन ने टेक्सास से अमेरिकी सीनेट के लिए 2026 प्राइमरी में चुनाव लड़ने की घोषणा की है। वे सीन. जॉन कॉर्निन और अटॉर्नी जनरल केन पैक्सटन जैसे रिपब्लिकन नेताओं को चुनौती देने वाले हैं।

कैलिफोर्निया के वेलेंसिया में जन्मे डंकन ने यूनिवर्सिटी ऑफ कैलिफोर्निया, इरविन से ग्रेजुएशन और नॉर्थ-ईस्टर्न यूनिवर्सिटी से पोस्ट ग्रेजुएशन की है। खुद को एक पारिवारिक व्यक्ति बताने वाले डंकन अपने चुनावी अभियान में ‘अमेरिका फर्स्ट’ पर जोर दे रहे हैं।

डंकन के मुताबिक उनका फोकस संवैधानिक अधिकारों की रक्षा, सीमित सरकार, मजबूत कानून व्यवस्था, सार्वजनिक सुरक्षा और अमेरिकी संप्रभुता को प्रभावित करने वाली नीतियों के विरोध पर है।

Shree Shyam Fancy
Balaji Surgical
S. R. HOSPITAL
5 2 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Inline Feedbacks
View all comments
0
Would love your thoughts, please comment.x
()
x