स्कूली छात्रों में नेतृत्व क्षमता के विकास और लोकतांत्रिक व्यवस्था से परिचित कराने 27 जनवरी से युवा संसद प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है। इसमें सरकारी स्कूलों में 6वीं से 9वीं और 11वीं के छात्र शामिल होंगे। युवा संसद की बैठक अवधि 50 मिनट की होगी।
इसमें 20 मिनट का प्रश्नकाल, शेष 30 मिनट-शपथ ग्रहण, निधन संबंधी उल्लेख, नए मंत्री का सदन से परिचय, विशेषाधिकार हनन, राज्यसभा से संदेश, ध्यानाकर्षण प्रस्ताव, विधेयक-संकल्प-प्रस्ताव पर चर्चा, स्थगन प्रस्ताव, मत विभाजन एवं पारित आदि प्रक्रियाओं का प्रदर्शन किया जाएगा। छात्र अपनी इच्छानुसार हिंदी-अंग्रेजी का उपयोग कर सकते है। स्पीकर की भूमिका निभाने वाले छात्र को हिंदी और अंग्रेजी दोनों भाषा आनी चाहिए। निर्णायक मूल्यांकन समिति में तीन सदस्य होंगे। प्रथम और द्वितीय स्थान प्राप्त करने वाले दल को सामूहिक ट्राफी एवं प्रमाण पत्र पुरस्कार में दिया जाएगा।