सोमवार को राजधानी रायपुर को प्रदेशभर से आए अंशकालीन स्कूल सफाई कर्मचारी पहुंच गए। इन सभी कर्मचारियों की वजह से हालात ऐसे बने जैसे इन्होंने पूरी राजधानी को ही घेर दिया हो। हर तरफ बड़ी तादाद में अलग-अलग ग्रामीण इलाकों से आए महिलाएं, बच्चे और पुरुष दिखाई दे रहे थे। यह सभी यहां अपनी मांगों को लेकर धरना देने आए थे।
धरना स्थल की सड़क जाम रही।
यह सभी छत्तीसगढ़ अंशकालीन स्कूल सफाई कर्मचारी कल्याण संघ के बैनर तले रायपुर के धरना स्थल पर जमा हुए। यहां सभा की गई और उसके बाद सभी ने सड़क पर एक रैली निकाली । भीड़ बढ़ने की वजह से इस रैली को स्मार्ट सिटी कार्यालय के पास ही पुलिस ने बैरिकेड लगाकर रोक दिया।
इस तरह से सभा को संबोधित किया गया।
पंडाल की लाइट काटी
छत्तीसगढ़ अंशकालीन स्कूल सफाई कर्मचारी कल्याण संघ के इस विरोध प्रदर्शन के दौरान मंच और कार्यक्रम में लगे साउंड सिस्टम की बिजली काट दी गई। कर्मचारियों ने जानबूझकर ऐसा किए जाने का आरोप लगाया । एक छोटे हैंड स्पीकर से मंच से प्रदर्शनकारी घोषणा करते रहे कि इस बार हमारे पंडाल की बिजली काटी है आने वाले चुनाव में कांग्रेस की बिजली हम काटेंगे
सड़कों पर थोड़ी- थोड़ी दूर पर ऐसे ही बैठकें हो रही थीं।
43 हजार से ज्यादा हैं कर्मचारी
प्रदेश के 43 हजार से ज्यादा स्कूल सफाई कर्मचारी इस आंदोलन में भाग ले रहे थे। हर जिले में विरोध प्रदर्शन हुआ। ये सभी खुद को पूर्ण कालीन किए जाने की मांग कर रहे हैं । इस संबंध में संघ के कर्मचारियों ने लगातार सरकार के मंत्रियों और अफसरों से मुलाकात की मगर बात नहीं बनी। इस वजह से सोमवार को रायपुर में आकर धरना दे दिया । रैली के बाद यह कर्मचारी ज्ञापन सौंपकर अपने-अपने जिलों को लौट गए मगर सारा दिन शहर परेशान होता रहा। क्योंकि रायपुर के बीचो बीच ट्रैफिक व्यवस्था का हाल बेहाल हो गया।
गाड़ियां जाम में फंसी रहीं।
हर तरफ जाम ही जाम
रायपुर में अंशकालीन स्कूल सफाई कर्मचारियों के हुए इस धरना प्रदर्शन की वजह से कई सड़कों का रूट डायवर्ट किया गया । लोगों को पहले से इसकी जानकारी भी नहीं दी गई इस वजह से लोग खासे परेशान होते नजर आए। पुलिस लाइन के पास से बूढ़ा तालाब होते हुए टिकरापारा जाने वाली सड़क को बंद करना पड़ा । इस वजह से ट्रैफिक का दबाव कालीबाड़ी की ओर बढ़ गया।
बिजली बिजली ऑफिस के पास से भी रास्ता बंद था, लिहाजा यह बढ़ा हुआ ट्रैफिक सदर बाजार और मालवीय रोड की ओर गया। यहां गाड़ियां जाम में फंसनी शुरू हो गईं। इन सभी सड़कों पर जाम के हालात बने- सदर बाजार, तात्यापारा, सत्ती बाजार, पुरानी बस्ती, लाखे नगर, मालवीय रोड , शारदा चौक जैसे शहर के बीचो-बीच के हिस्सों में दिनभर जाम लगता रहा