वाराणसी में आज पठान फिल्म का फिर से विरोध देखने को मिल रहा है। पठान फिल्म के खिलाफ थिएटर्स के बाहर नारे लगाए जा रहे। इस फिल्म को हिंदुओं की भावनाएं आहत करने की भी बात कह रहे हैं। सिगरा स्थित IP माॅल के बाहर सैकड़ों लोग जुटकर पठान बायकॉट की बातें कर रहे हैं। साथ ही एक ही नारा एक ही नाम जय श्रीराम जय श्री राम का जयघोष कर रहे हैं। लोगों ने कहा कि हम इस धार्मिक नगरी में यह फिल्म नहीं चलने देंगे। यह फिल्म वैसे भी फ्लॉप होने के कगार पर है और निवेशकों का पैसा डूब गया।

IP के बाहर पठान फिल्म का विरोध पोस्टर लेकर किया गया। इस पर कई नारे लिख गए थे।
आज संडे होने की वजह से काफी संख्या में शहरी फिल्म देखने वाराणसी के मल्टीप्लेक्स, मॉल और सिंगल स्क्रीन सिनेमाघरों में पहुंच रहे हैं। इस दौरान मौका देखते हुए हिंदू जागरण मंच संगठन के लोग वहां पर पोस्टर लेकर पठान के खिलाफ नारेबाजी करने लगे। सनातन और देश का अपमान नहीं सहेगा हिंदुस्तान, पाकिस्तान परस्ती नहीं चलेगी आदि नारे लगाए गए।
पुलिस ने प्रदर्शनकारियों को रोका
प्रदर्शनकारियों ने कई लोगों को मल्टीप्लेक्स से लौटने को भी कहा। मामला गड़बड़ाता देख सिगरा थाने की पुलिस भी मौके पर पहुंचकर लोगों को समझाने में लगी रही। मगर, उन लोगों ने अपना विरोध प्रदर्शन जारी रखा।

हिंदू जागरण मंच के लोगों ने कहा कि फिल्म कंपनी के 400 करोड़ के शेयर धड़ाम से गिर गए हैं।
फिल्म को नहीं मिल रहे दर्शक
हिंदू जागरण मंच के विकास ने कहा कि पठान मूवी हमारे धर्म और संस्कृति का अपमान कर रही है। वाराणसी के IP माॅल में 3-3 शो चल रहे हैं। संगठन के लोगों ने कहा कि पठान फिल्म बहुत ज्यादा नहीं चल रही है। इसे विशेष समाज के लोग ही देख रहे हैं। कंपनी के 400 करोड़ के शेयर धड़ाम से गिर गए हैं। वहीं, अब जो भी चल रही है, हम उसे भी बंद करा देंगे। आजकल फिल्मों में हिंदू भावना भड़काने के लिए कई गलत बातें डाल दी जाती हैं। हम इतने बंटे हुए नहीं है कि अपनी सनातन संस्कृति के प्रति इतना अपमान सहेंगे।