U19 Women’s T20 World Cup 2023: टीम इंडिया ने इंग्लैंड को महज 68 रनों के स्कोर पर किया ढेर, पार्श्वी-तितस ने झटके 2-2 विकेट

KHABREN24 on January 29, 2023

महिला अंडर-19 वर्ल्ड कप में भारत और इंग्लैंड के बीच फाइनल मैच खेला जा रहा है. इस मैच में भारतीय टीम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाज़ी करने का फैसला किया. पहले बल्लेबाज़ी करने उतरी इंग्लैंड की टीम 17.1 ओवर में 68 रनों पर आलआउट हो गई. इंग्लैंड की बल्लेबाज़ शुरुआत से ही संघर्ष करती हुई दिखाई दीं. दोनों के बीच यह मैच सेनवेस पार्क, पोचेफस्ट्रूम में खेला जा रहा है. इंग्लैंड ने पहले ही ओवर में लिबर्टी हीप (0) के रूप में अपना विकेट गंवाया. इस मैच में पार्श्वी चोपड़ा और तितस साधु ने 2-2 विकेट लेकर विपक्षी टीम को कमज़ोर कर दिया. तितस साधु ने विरोधी टीम का पहला विकेट गिराया. NextStay

https://imasdk.googleapis.com/js/core/bridge3.553.0_en.html#goog_1692946560

इसके बाद नंबर तीन पर बल्लेबाज़ी करने आई नियाम फियोना हॉलैंड ने चौथे ओवर में अपना विकेट गंवाया. नियाम फियोना हॉलैंड 10 रन बनाकर पवेलियन लौटी. इसके बाद इसी ओवर की आखिरी गेंद पर कप्तान ग्रेस स्क्रिवन्स 4 रन बनाकर वापस लौटी. फिर सेरेन स्मेल ने 3 विकेट पर अपना विकेट गंवाया. वहीं नंबर छह पर बल्लेबाज़ी करने उतरी चेरिस पावेली ने 9 गेंदों में 2 रनों की पारी खेली. इसके बाद रायना मैकडोनाल्ड गे ने 19, जोसी ग्रोव्स ने 4, एलेक्सा स्टोनहाउस ने 11, सोफिया स्माले ने 11 और हन्ना बेकर बिना खाता खोले ही पवेलियन लौट गईं. इस मैच में भारत की ओर से शानदार गेंदबाज़ी देखने को मिली. 

हावी रहे भारतीय गेंदबाज़

भारतीय टीम की ओर से तितस साधु ने 4 ओवर में महज़ 6 रन खर्च कर 2 विकेट अपने नाम किए. इस दौरान उनकी इकॉनमी 1.50 की रही. इसके अलावा अर्चना देवी ने 3 ओवर में 17 रन देकर 2 विकेट अपने खाते में डाले. वहीं पार्श्वी चोपड़ा 4 ओवर में 13 रन खर्च और 2 विकेट अपने नाम किए. इसके अलावा मन्नत कश्यप, सोनम यादव और कप्तान शेफाली वर्मा को 1-1 सफलता हाथ लगी.

Shree Shyam Fancy
Balaji Surgical
S. R. HOSPITAL
0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Inline Feedbacks
View all comments
0
Would love your thoughts, please comment.x
()
x