प्रयागराज में AAP कार्यकर्ताओं का प्रदर्शन:बिजली बिल माफ करने के बजाय सरकार ने बढ़ा दिया चार्ज, सरकार के खिलाफ की नारेबाजी

KHABREN24 on February 1, 2023

सरकार के वादाखिलाफी के खिलाफ आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने मंगलवार को पत्थर गिरिजाघर सिविल लाइंस में विरोध प्रदर्शन किया। सरकार को अपना वायदा पूरा करने संबंधित ज्ञापन जिला प्रशासन को सौंपा। शहर दक्षिण के जिला महासचिव नितिन सिंह पटेल एवं महिला जिलाध्यक्ष पूनम सिंह ने कहा कि बिजली की बढ़ी दरों से प्रदेश की जनता त्रस्त है। विधानसभा चुनाव के पूर्व सरकार ने कहा था कि बिजली बिल माफ करेंगे और दर कम करेंगे लेकिन न बिजली बिल माफ हुआ और दर कम होने की जगह बढ़ा दी गई। सरकार का यह कृत्य प्रदेश की जनता का अपमान है, इस अपमान को न तो प्रदेश की जनता बर्दाश्त करेगी और न ही आम आदमी पार्टी।

जिला वरिष्ठ उपाध्यक्ष ज्योति प्रकाश चौबे एवं कादिर ने कहा कि अभी भी समय है प्रदेश सरकार बिजली दरों में कमी करे और बिल माफ करें अन्यथा नगर निगम चुनाव में हर जगह से साफ होने को तैयार रहे।

“सरकार आमजन की नहीं सुन रही समस्याएं”

पार्टी कार्यकर्ताओं ने कहा, आम आदमी पार्टी के उत्तर प्रदेश प्रभारी राज्यसभा सांसद संजय सिंह के आह्वान पर पूरे प्रदेश में बिजली दरों में वादाखिलाफी के खिलाफ 25 जनवरी को ईको गार्डेन लखनऊ में विशाल धरना प्रदर्शन किया गया था। इसमें प्रदेश के कोने-कोने से पार्टी कार्यकर्ताओं एवं आमजनता की विशाल उपस्थिति से प्रदेश सरकार को चेतावनी दी गई थी कि सरकार चुनाव पूर्व बिजली बिल माफ करने एवं बिजली की दरों में कमी करने का अपना वायदा पूरा करे। यदि ऐसा नहीं करती है तो पूरे प्रदेश में जनपद स्तर पर आंदोलन होगा। लेकिन तानाशाही सरकार ने आमजनमानस जी आवाज को अनसुनी कर दिया।

धरने प्रदर्शन में यह रहे शामिल

डॉ. रामलखन चौरसिया, रविन्द्र श्रीवस्तव, आलोक श्रीवास्तव, मोहम्मद जैद, आप यूथ जिलाध्यक्ष विशाल सिंह यादव, महिला जिला महासचिव आलमआरा सिद्दीकी, स्वाती चौरसिया, रेणुका, अकरम, इरफान, इफ्तिखार, दीपक, राहुल, अमित, प्रशांत, देवानंद, रहमान, जावेद, हरीश वर्मा, रमेश भारतीय, संजय वर्मा समेत अन्य रहे।

Shree Shyam Fancy
Balaji Surgical
S. R. HOSPITAL
5 1 vote
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Inline Feedbacks
View all comments
0
Would love your thoughts, please comment.x
()
x