दुर्ग के चिखली स्थित एस. आर. अस्पताल में 29 अगस्त व 1 सितम्बर को covid 19 वैक्सीनेशन शिविर लगाया जा रहा है |जिसमें 12 वर्ष से अधिक महिलाओं , पुरुषों को स्वास्थ्य विभाग के गाइडलाइन के अनुसार सभी डोज निःशुल्क लगाया जायेगा।
समय
सुबह 10 30बजे से दोपहर 3.30 बजे तक
नोट :: जिसमें आधार कार्ड प्रमुख रूप से लाना अनिवार्य है।
पहले भी कोरोना के दौरान अस्पताल निभा चुका है बड़ी भूमिका
आपको बताना चाहेंगे की चिखली स्थित एस. आर. अस्पताल दुर्ग जिले का पहला क्वारंटाइनसेंटर बनाया गया था।
कोरोना फेज 2 में भी कोरोना के काफी मरीज स्वस्थ होकर गए थे |
अस्पताल है सर्वसुविधायुक्त
1 ही छत के निचे है एक्स रे , सोनोग्राफी , पैथोलॉजी की सुविधा है तथा सभी विभागों के स्पेस्लिस्टअनुभवी डॉक्टरों की टीम 24 घंटे उपलब्ध रहती है |