संगम तट पर चल रहे माघ मेले में पांचवां प्रमुख स्नान पर्व माघी पूर्णिमा है। मेला प्रशासन की ओर से इसकी तैयारियां तेज हो गई हैं। आज शुक्रवार आधी रात के बाद दूसरे शहरों से आने वाले भारी वाहनों के शहर में प्रवेश पर रोक रहेगा। वहीं दूसरी ओर मेला प्राधिकरण की ओर से माघी पूर्णिमा स्नान काे सकुशल संपन्न कराने के लिए विशेष इंतजाम किए जा रहे हैं। माघी पूर्णिमा पर बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं के आने की उम्मीद जताई जा रही है। स्वास्थ्य, सुरक्षा और स्वच्छता पर विशेष फोकस किया जा रहा है। भीड़ नियंत्रण के लिए भी इंतजाम किए जा रहे हैं।
मेला क्षेत्र में ई-रिक्शा संचालन पर प्रतिबंध
माघी पूर्णिमा पर माघ मेला क्षेत्र में ई-रिक्शा एवं टेंपों का संचालन पूरी तरह से प्रतिबंध रहेगा। इसी तरह झूंसी के शास्त्री ब्रिज, नया यमुना पुल व पुराना यमुना पुल से ई-रिक्शा तथा टेंपों का संचालन नहीं होगा। शहरी क्षेत्र से मेला क्षेत्र की तरफ जाने वाले ई-रिक्शा और टेंपो को CMP डिग्री काॅलेज, बैरहना चौराहा, संगम पेट्रोल पंप चौराहा, अलोपी मंदिर तिराहा पर ही रोक दिया जाएगा।
दरअसल, बीते तीन चार दिनों तक मेला क्षेत्र के आसपास के इलाकों में भीषण जाम लगा रहा है। मेले में भी यातायात व्यवस्था ध्वस्त रही। यातायात पुलिस अधिकारियों के मुताबिक, माघ मेला क्षेत्र में बनाए गए पार्किंग यदि आधे भी भरे तो मेले में वाहनों की इंट्री बंद कर दी जाएगी।