कानपुर :- मां-बेटी का अंतिम संस्कार बिठूर घाट पर होगा। बिठूर में सुबह से ही सीमाओं पर बैरिकेडिंग कर दी गई है। भारी पुलिस बल भी तैनात कर दिया गया है।
मां-बेटी के जिंदा जलने का मामला
कानपुर देहात में जल कर मरीं मां-बेटी का अंतिम संस्कार कानपुर के बिठूर घाट पर किया जाएगा। बुधवार सुबह परिजन दोनों के शव लेकर कानपुर देहात से रवाना हुए। साथ में भारी पुलिस बल मौजूद है। बिठूर में सुबह से ही सीमाओं पर बैरिकेडिंग कर दी गई है।
बताते चलें कि कानपुर देहात में मैथा तहसील क्षेत्र के मड़ौली पंचायत के चालहा गांव में सोमवार को ग्राम समाज की जमीन से कब्जा हटाने पहुंची पुलिस और प्रशासनिक अफसरों की टीम के सामने कब्जेदार की झोपड़ी में संदिग्ध हालत में आग लग गई थी। घटना के वक्त मां-बेटी झोपड़ी के अंदर थीं। दोनों को बचाने के प्रयास में गृहस्वामी व रुरा थाना प्रभारी झुलस गए थे। घटना में मां-बेटी की जलकर मौत हो गई थी।
अंतिम संस्कार की प्रक्रिया शुरू
परिजन मां-बेटी के शव लेकर बिठूर घाट पहुंचे। घाट पर पीएसी तैनात है। घायल पति कृष्ण गोपाल दीक्षित भी घाट पर पहुंचे। अंतिम संस्कार के लिए पुलिसकर्मी खुद हाथ में फूल माला लेकर आए। गमगीन माहौल के बीच अंतिम संस्कार की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है।