बकाया रुपये मांगने से नाराज मनबढ़ लोगों ने मंगलवार की दोपहर बेटे के सामने पिता को पीट-पीटकर कर मौत के घाट उतार दिया। विरोध पर बेटे को भी पीटा गया। पिता की मौत के बाद बेटा सदमे में है। खबर घर पहुंची तो कोहराम मच गया। पुलिस आरोपियों की तलाश में दबिश दे रही है। मानिकपुर थाना क्षेत्र के पाटीहार गांव निवासी जगन्नाथ यादव (50) शादी में खाना बनाने का काम करता था। उसने मानिकपुर के खानकाह निवासी मनीष को कुछ पैसे उधार दिए थे। काफी समय बीत जाने के बाद भी उसने रकम वापस नहीं की।
बकाया रुपये मांगने पर मनीष गाली गलौज करने लगता था। मंगलवार की सुबह 10 बजे जगन्नाथ अपने बेटे आजाद (28) के साथ खाना बनाने के लिए बाइक से महेशगंज थाना क्षेत्र के राजापुर बिंधन जा रहा था।दोनों कुंडा क्षेत्र में शेरगढ़ पेट्रोल पंप के पास पहुंचे थे। तभी मनीष दिख गया। उसे जगन्नाथ ने रोक लिया और बकाया रुपये की मांग करने लगा। मनीष कहासुनी के दौरान जगन्नाथ से भिड़ गया। यह देख पिता को बचाने के लिए आजाद बीच में आ गया। तभी आरोपी मनीष के कुछ साथी भी वहां पहुंच गए। सभी जगन्नाथ व आजाद को मारने पीटने लगे।
आजाद के मुताबिक आरोपियों ने उसके पिता का गला दबाने के साथ ही पेट में लात घूंसों से वार किया। पिटाई के दौरान जगन्नाथ और आजाद ने शोर मचाया तो आसपास के लोगों को जुटने लगे। यह देख आरोपी उन्हें छोड़कर भाग गए। लोगों की मदद से घायल आजाद अपने पिता को लेकर सीएचसी कुंडा लेकर पहुंचे। जहां चिकित्सकों ने परीक्षण के बाद जगन्नाथ को मृत घोषित कर दिया।दिनदहाड़े हत्या की सूचना मिलते ही सीओ कुंडा अजीत सिंह कोतवाल के साथ मौके पर पहुंचे। घायल आजाद से घटना के बारे में जानकारी लेते हुए शव को कब्जे में लिया। पुलिस ने मौके की औपचारिकताएं भी पूरी कीं। जगन्नाथ के बेटे आजाद ने पुलिस को मनीष समेत अन्य के खिलाफ नामजद तहरीर दी है। सीओ कुंडा अजीत सिंह ने बताया कि आरोपियों की तलाश और गिरफ्तारी के लिए पुलिस की दो टीमें गठित की गई हैं।
बेटे के मौत का गम नहीं भूल पाया था परिवार
मानिकपुर थाना क्षेत्र के पाटीहार गांव निवासी जगन्नाथ के चार बेटे व तीन बेटियां थीं । जिसमें बड़ा बेटा आजाद, दूसरे नंबर पर धनराज, तीसरे नंबर पर कप्तान व चौथा बेटा शिवा था। जबकि बेटियों में सुनीता, अनीता व सोनी देवी है। एक वर्ष पूर्व दूसरे नंबर के बेटे धनराज की करंट की चपेट में आने से मौत हो गई थी। इससे परिवार गम से अभी उबर नहीं पाया था। जगन्नाथ की हत्या से परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा।
बेटी-बेटा की शादी की हसरत रह गई अधूरीमानिकपुर थाना क्षेत्र के पाटीहार यादव पट्टी निवासी जगन्नाथ के साथ कुछ ऐसा ही हुआ। जगन्नाथ के तीन बेटों व तीन बेटियों में बड़े बेटे आजाद व दो बेटियों अनीता व सुनीता की शादी हो चुकी है। जबकि छोटी बेटी सोनी व बेटे कप्तान व शिवा की शादी नहीं हुई है । जगन्नाथ ने बेटी व बेटों की शादी धूमधाम से करना चाहता था, लेकिन उनकी बेटे और बेटी की शादी की हसरत अधूरी रह गई। सबसे छोटी बेटी सोनी की तीन मार्च को गोदभराई होनी थी ।
जगन्नाथ इसकी तैयारी में जी जान से लगे रहे, लेकिन उन्हें क्या मालूम कि वह अब कभी अपने घर जीवित लौटकर नहीं आ पाएगा । तभी तो बकाया पैसा मांगने पर मनबढ़ बकाएदार ने बेटे के सामने पिता को पीट-पीटकर मौत के घाट उतार दिया। इस हृदय विदारक घटना की जानकारी से हर किसी की आंखें नम हो गईं । वहीं परिवार के लोग दहाड़ मारकर रो रहे थे। यही कह रहे थे अब कैसे होगी भाई-बहन की शादी।
कुंडा पुलिस के अनुसार आरोपी जगन्नाथ की हत्या करने के आरोपी मनीष ठगी के मामले में जेल जा चुका है। पिछले साल कौशांबी जनपद की सैनी पुलिस ने ई- श्रम कार्ड बनाने का झांसा देकर लोगों के खाते से रुपये उड़ाने के आरोप में जेल भेजा था। उसके साथी मनीष सोनकर, महाकाल को भी जेल भेजा गया था। जेल से छूटने के बाद नवाबगंज थाना क्षेत्र में फिर वही काम करने लगे थे। जिसमे मनीष, मनीष सोनकर, पंकज मौर्य के खिलाफ 9 फरवरी को पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया। मनीष भागने में कामयाब रहा लेकिन मनीष सोनकर व पंकज को पकड़कर पुलिस ने जेल भेज दिया।