
लाख प्रयासों के बावजूद ट्रेनों में बिना टिकट यात्रा करने वाले यात्रियों की संख्या कम नहीं हो रही है। एक बार फिर प्रयागराज जंक्शन पर विशेष टिकट चेकिंग अभियान चलाया गया। इसमें बिना बिना टिकट एवं अनियमित रूप से यात्रा कर रहे 471 यात्रियों को पकड़ा गया। इनसे जुर्माना स्वरूप 3 लाख 10 वसूले गए। उत्तर मध्य रेलवे के मुख्य जनसपंर्क अधिकारी हिमांशु शेखर उपाध्याय ने बताया कि बिना टिकट के यात्रा करने वाले यात्रियों को पकड़ने के लिए रेलवे की टीम सक्रिय रही। सहायक वाणिज्य प्रबंधक के नेतृत्व में बुधवार को दोपहर 12.00 बजे से रात आठ बजे तक प्रयागराज रेलवे स्टेशन पर किलाबंदी कर टिकट चेकिंग अभियान चलाया गया था।
11 ट्रेनों में विशेष अभियान चला
इस पूरे अभियान में कुल 11 ट्रेनों को चेक किया गया। इस चेकिंग अभियान में इस रूट से गुजरने वाली सभी सवारी गाड़ियों समेत रेलवे स्टेशन की भी चेकिंग की गई। जिसमें 239 यात्रियों को बिना टिकट पकड़ा गया और जुर्माना स्वरूप 1,99,850 रुपये वसूल किए गए। वहीं दूसरी तरफ अन्य केसों 232 लोंगो को पकड़ कर उनसे करीब एक लाख रुपए जुर्माना वसूल किया गया। उत्तर मध्य रेलवे के अधिकारियों की ओर से यात्रियों को अलर्ट किया गया है कि वह असुविधा से बचने और सम्मान के साथ यात्रा करने के लिए उचित और वैध रेलवे टिकट के साथ यात्रा करें।