महाकुंभ-2025 को देखते हुए प्रयागराज को विभिन्न शहरों से जोड़ने का प्रयास हो रहा है। प्रयागराज से हैदराबाद के लिए सीधी फ्लाइट की सुविधा जल्द ही मिलेगी। यह फ्लाइट वाया नागपुर होकर संचालित होगी। प्रयागराज से उड़ान भरने के बाद फ्लाइट कुछ देर के लिए नागपुर एयरपोर्ट पर रुकेगी। फिर वहां से सीधे हैदराबाद के लिए रवाना होगी।
इसके लिए लंबे समय से मांग की जा रही थी। अब इसकी सौगात जल्द ही मिल सकती है। एलाइंस एयर की ओर से जल्द ही इसकी घोषणा की जा सकती है। अनुमान है कि DGCA (नागर विमानन निदेशालय)के समर शेड्यूल में इसे शामिल किया जा सकता है।
पटना के लिए भी भेजा गया है कि प्रस्ताव
एयरपोर्ट के अधिकारियों के मुताबिक, एलाइंस एयर 6 विमान खरीदने जा रहा है। इसके बाद यह नागपुर और हैदराबाद के लिए उड़ान भर सकेगी। एलाइंस एयर ने प्रयागराज से पटना के लिए भी फ्लाइट का प्रस्ताव भेजा है। एयरपोर्ट सलाहकार समिति की अध्यक्ष एवं फूलपुर की भाजपा सांसद केशरी देवी पटेल ने भी इसके लिए पूर्व में उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया व एलाइंस एयर के उच्चाधिकारियों से भी मुलाकात की थी। सांसद ने बताया कि नागपुर, हैदराबाद और पटना के लिए फ्लाइट अगले वित्तीय वर्ष में शुरू हो सकती है।