यूपी के प्रयागराज से एक ऐसा मामला सामने आया है, जिसने स्कूल स्कूल की कक्षा में खलबली मचा दी। शिक्षक की पिटाई से एक छात्र इस कदर आक्रोशित हो गया कि उसने शिक्षक को सबक सिखाने की ठान ली।
यूपी के प्रयागराज से एक ऐसा मामला सामने आया है, जिसने स्कूल स्कूल की कक्षा में खलबली मचा दी। शिक्षक की पिटाई से एक छात्र इस कदर आक्रोशित हो गया कि उसने शिक्षक को सबक सिखाने की ठान ली। इरादा जान से मारने का था। इसलिए छात्र ने एक कट्टा खरीदा और उसे अपने स्कूल बैग में रख लिया। अगले दिन छात्र वही बैग लेकर स्कूल पहुंचा। शिक्षक को शक हुआ तो उन्होंने छात्र का बैग चेक किया। बैग के अंदर जब कट्टा देखा को हड़कंप मच गया। इसकी जानकारी तुरंत विद्यालय प्रशासन को दी गई। छात्र से जब तमंचे के बारे में पूछताछ की गई तो वह कोई जवाब नहीं दे सका। सूचना पर पुलिस भी मौके पर पहुंची। पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है।
मामला प्रयागराज जिले के सेरांव का है। यहां 15 साल का लड़का अब्दालपुर खास में एक स्कूल में 10वीं का छात्र है। जानकारी के अनुसार छात्र को स्कूल के किसी शिक्षक ने जमकर डांट लगाई थी। किसी बात को लेकर शिक्षक ने उसकी पिटाई भी की थी। इतना ही नहीं छात्र को मुर्गा भी बनाया गया था, जिससे वह बेहद नाराज था। शिक्षक के इस बर्ताव के चलते छात्र ने शिक्षक को सबक सिखाने की ठानी थी। मंगलवार को छात्र ने एक तमंचा लिया और स्कूल बैग में रख लिया।
बैग में रखे तमंचे को लेकर छात्र जब स्कूल पहुंचा तो उसकी तलाशी ली गई। बैग के अंदर किताबों के साथ तमंचा देखकर स्कूल में हड़कंप मच गया। पुलिस के अनुसार लड़के से अवैध असलहे के बारे में पूछताछ की जा रही है। पुलिस ने बताया कि आरोपी छात्र ने किसी दूसरे लड़के से ये अवैध असलहा खरीदा था। पुलिस ने दोनों को हिरासत में ले लिया है।