मेयर चुनाव कराने को लेकर लगातार तीन बैठकों से बने गतिरोध के बाद अब आज बुधवार को दिल्ली को नया मेयर मिल गया है। ताजा जानकारी के मुताबिक, मेयर चुनाव में आम आदमी पार्टी की उम्मीदवार शैली ओबेरॉय (Shelly Oberoi) ने जीत दर्ज की है। मेयर पद के लिए हुए चुनाव में आम आदमी पार्टी की प्रत्याशी शैली ओबेरॉय को 150 और भाजपा की उम्मीदवार रेखा गुप्ता को 116 वोट मिले हैं। शैली ओबेरॉय की जीत पर डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया समेत आम आदमी पार्टी के तमाम नेताओं ने बधाई देते हुए भाजपा पर हमला बोला है।
दिल्ली मेयर चुनाव के लिए वोटिंग पूरी हो गई है। मेयर चुनाव में आप को 150 और भाजपा को 116 वोट मिले हैं। वहीं, कांग्रेस के पार्षदों ने वोटिंग से खुद को अलग किया था। वोटिंग प्रक्रिया पूरी होने के बाद मेयर प्रत्याशी के साथ एक और पार्षद को गिनती में मौजूद रहने के लिए बुलाया गया।