वाराणसी के सिगरा थाना अंतर्गत सोनिया चौकी क्षेत्र के काजीपुरा खुर्द में 16 वर्षीय युवक ने फांसी लगा कर जान दे दी। घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पुलिस पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
मृतक का नाम अमित भारती बताया जा रहा हैं। युवक सिगरा स्थित एक चाट की दुकान पर काम करता था। अमित तीन भाई एक बहन में सबसे बड़े था। पिता के अनुसार वह शराब पीने का और जुआ खेलने का आदि था। कई बार मोबाइल चोरी और साइकिल चोरी में भी पकड़ा गया था, लेकिन पुलिस नाबालिग जानकर चेतावनी देकर छोड़ देती थी। परिवार के लोगों ने बताया कि बीते मंगलवार को जब वह काम से वापस आया तो बोला कि कल से चाट का काम छोड़कर आपके साथ ट्रॉली चला लूंगा। खाना खाने के बाद वह सोने चला गया लेकिन देर रात उसके कमरे से रोने की आवाज आते ही उसकी मां रिंकू देवी और पिता राजकुमार उसके कमरे में पहुंचे।
अगले दिन जब मां कमरे में गई तो देखा शव
रोने की वजह पूछी, लेकिन अमित ने कुछ नहीं बताया। अगले दिन सुबह जब उसके कमरे में उसको जगाने पहुंचे तो अमित का शव रस्सी के सहारे लटका मिला। जिसके बाद परिवार में कोहराम मच गया। इस पूरे मामले में पुलिस शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर पूछताछ कर रही हैं ।