गर्मी का मौसम आते ही मच्छरों का प्रकोप तेज हो गया है। मच्छरजनित बीमारियों से बचाव के लिए अभी से स्वास्थ्य विभाग को अलर्ट मोड में रहने का निर्देश जिलाधिकारी संजय कुमार खत्री की ओर से दिया गया है। उन्होंने सभी विभागों को संचारी रोग नियंत्रण के लिए कार्य योजना बनाकर कार्य करने के निर्देश दिए हैं। सभी विभागों के लिए स्वास्थ्य विभाग नोडल के तौर पर कार्य करेगा। इन तैयारियों के संबंध में जिलाधिकारी ने संगम सभागार में अधिकारियों के साथ बैठक कर आवश्यक दिशा निर्देश दिए। उन्होंने कहा, हर रविवार मच्छरों पर वार अभियान चलाया जाएगा जिसमें विशेष रूप से स्वच्छता पर फोकस होना चाहिए।
मोहल्ला समिति को जोड़कर तैयार करें सूची
जिलाधिकारी ने कहा कि मच्छरों का प्रकोप बढ़ता जा रहा हैं और समय रहते ही इसे कंट्रोल करना आवश्यक है। संचारी रोग गंदगी एवं जागरूकता की कमी के कारण फैलता है जिसमे डेंगू प्रमुख है। उन्होंने कहा कि जनपद के मोहल्ला समिति को जोड़ कर उनकी सूची तैयार करें जो कि किसी आपदा कि स्थिति में जन सहयोग के लिए आगे आएं। जिला अधिकारी ने CMO डॉ. आशु पांडेय व जिला मलेरिया अधिकारी डॉ. आनंद सिंह को निर्देश दिया है कि टीम बनाकर अभी से कार्यों को किया जाना होगा, जैसे कि जलभराव वाले क्षेत्रों का चिह्नीकरण, हॉट स्पॉट, नालों के आसपास छिड़काव की व्यवस्था कराई जाए। कार्ययोजना के आधार पर सरकारी कार्यालयों, विद्यालयों एवं ऑफिस में छिड़काव करें जिसमें हर रविवार मच्छरों पर वार से भी हम सफाई के लिए प्रेरित करें।