बोर्ड परीक्षा:प्रश्नपत्रों का वितरण आज और कल प्राचार्यों को पहले लेना होगा टोकन

KHABREN24 on February 24, 2023

झाड़ूराम देवांगन बहुद्देशीय स्कूल दुर्ग में शुक्रवार और शनिवार को 10वीं और 12वीं कक्षा के प्रश्न पत्रों और गोपनीय सामग्री का वितरण किया जाएगा। इसके लिए तीन काउंटर बनाए गए हैं। पहले काउंटर में माध्यमिक शिक्षा मंडल से आए प्रारूप के अनुसार प्रविष्टियां देनी होगी। इसके बाद स्कूलों से आए प्राचार्यों या फिर उनके प्रतिनिधियों को टोकन दिया जाएगा।

टोकन नंबर के आधार पर उन्हें परीक्षा के सारे प्रपत्रों का वितरण किया जाएगा। सुबह 11 बजे से स्वामी आत्मानंद स्कूलों के प्राचार्यों को पहले प्रश्न पत्र दिया जाएगा। कोशिश होगी कि शाम होने के पहले सभी स्कूलों के प्राचार्य अपनी संस्था में पहुंच सकें और निकटस्थ थाने में प्रश्न पत्रों को स्ट्रांग रूम रखवा सकें।

वहां से परीक्षा की तिथियों में क्रमश: विषयवार प्रश्न पत्र निकलवा कर परीक्षा ले सकेंगे। सभी परीक्षा केंद्रों के अध्यक्षों और प्राचार्यों को निर्देश दिया गया है कि निर्धारित समय पर वितरण केंद्र में संबंधित अधिकारी के सामने अनिवार्य रूप से उपस्थित हों और टोकन प्राप्त करे। इस दौरान उन्हें कोविड-19 के प्रोटोकाल का पालन करना होगा। इसके तहत उन्हें दो गज की सामाजिक दूरी बनाए रखना होगा। सेनेटाइजर और मास्क का उपयोग करना होगा।

75 स्कूलों को आज देंगे गोपनीय सामग्री

जारी आदेश के अनुसार 24 फरवरी को थनोद, चंदखुरी, अंजोरा ख, रसमड़ा, नगपुरा चोरई, अंडा, मतवारी, तिरंगा, बेलौदी, रिसाली, मरोदा टैंक, बालक उतई, कन्या उतई, पुरई, डुंडेरा, बालक सेलूद, कन्या सेलूद, देवादा, कन्या तर्रा-मर्रा, मचांदुर, पाउवारा, जेवरा सिरसा, करंजा भिलाई, ननकट्ठी, मेडेसरा, खम्हरिया, खपरी, बोरी, लिटिया, टेमरी, हिरी, चीचा, नवगांव पुरदा, केसरा, बालक पाटन, कन्या पाटन, तेलीगुंड़रा, सेमरी, भनसुली, तरीघाट, ओदरागहन, रानीतराई, बेल्हारी, जामगांव आर, बटरेल, कन्या रानीतराई, कुगदा, कुम्हारी, पाहंदा, कपसदा, लिमतरा, जामगांव एम, झीट, अमलेश्वर, जमराव सांकरा, बालक धमधा, कन्या धमधा, पेंड्रावन, दारगांव, राजपुर, कन्हारपूरी, बरहापुर, घोंठा, देवरी, घोटवान, गोड़ी, सेमरिया, अहिवारा, नंदनी खुदनी, गिरहोला, माटरा आदि 75 केंद्रों को प्रश्न पत्र और गोपनीय सामग्री दी जाएगी।

57 स्कूलों को 25 को देंगे परीक्षा सामग्री

25 फरवरी को जेआरडी स्कूल, आदर्श कन्या, तिलक कन्या, महात्मा गांधी स्कूल, महावीर जैन स्कूल बोरसी, सरस्वती शिशु मंदिर कसारीडीह, दाऊ ररू प्रसाद दुर्ग, तकियापारा, तुलाराम आर्य कन्या, खालसा पब्लिक, सनसाईन, एलएन किल्ला दुर्ग, डीएवी, तितुरडीह, दीपक नगर, इंदिरा गांधी रामनगर, कन्या वैशाली नगर, कोसानगर, बालक सुपेला, कन्या सुपेला, प्रयास श्रवण विकलांग संस्था सुपेला, मुक्तिधाम भिलाई, हाउसिंग बोर्ड, जामुल ढौर, कुरूद, सुरडुंग, नारपा, सरस्वती बिहार अंग्रेजी मा हाउसिंग बोर्ड, अहेरी, कोहका, बीएसपी सेक्टर-2, सरस्वती शिशु मंदिर सेक्टर-4, सेक्टर-9, सेक्टर-7, विवेकानंद सेक्टर-2, रुआबांधा, महर्षि दयानंद सेक्टर-6, कैंप-1 भिलाई, छावनी, जोन-2 सेक्टर-11 खुर्सीपार, निर्मला रानी खुर्सीपार, न्यू खुर्सीपार, बीएसपी कन्या खुर्सीपार, कन्या मिलाई-3, पहंडोर, पुपवा, ज्योति विद्यालय चरोदा, देवबलौदा, जंजगीरी।

इस बार 132 परीक्षा केंद्र, छात्रों की समस्याओं के समाधान के हेल्पलाइन नंबर जारी

दुर्ग जिले के दिनों विकासखंड दुर्ग, पाटन और धमधा तीनों को मिलाकर 132 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। निजी और शासकीय दोनों स्कूलों को मिलाकर इस बार 50 हजार से अधिक परीक्षार्थी 10वीं और 12वीं की परीक्षा में शामिल हो रहे हैं। इन दिनों स्कूलों के माध्यम से इन परीक्षार्थियों को प्रवेश पत्र देने का काम किया जा रहा है। 31 जनवरी तक इनकी प्रायोगिक परीक्षाएं ली गई थी। इसके बाद फरवरी में इनकी एंड लाइन परीक्षा ली गई है। इसके बाद अब वार्षिक परीक्षा की तैयारी की जा रही है। छात्रों की समस्याओं के समाधान के लिए माध्यमिक शिक्षा मंडल ने हेल्पलाइन नंबर शुरू किया है। परीक्षार्थी अपनी समस्या बताकर उसका समाधान प्राप्त कर सकते हैं।

Shree Shyam Fancy
Balaji Surgical
S. R. HOSPITAL
5 3 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Inline Feedbacks
View all comments
0
Would love your thoughts, please comment.x
()
x