कांग्रेस नेता उदित रात ने मोदी तेरी कब्र खुदेगी वाले नारे पर बयान दिया है। उदित राज ने कहा कि मोदी तेरी कब्र खुदेगी नारा राजनीतिक भाषा है। बता दें कि दिल्ली के एयरपोर्ट पर कांग्रेस नेताओं ने ये नारे लगाए थे
कांग्रेस नेताओं के ‘मोदी तेरी कब्र खुदेगी’ नारे को लेकर सियासत अब तेज हो गई है। पीएम मोदी ने शुक्रवार को शिलॉन्ग की एक रैली में इस नारे को लेकर कांग्रेस पर हमला बोला था। वहीं, अब कांग्रेस नेता उदित रात ने इसको लेकर सफाई दी है।
कांग्रेस नेता ने कहा, “मोदी तेरी कब्र खुदेगी नारा राजनीतिक भाषा है। जब पीएम कहते है- कांग्रेस मुक्त भारत, तो क्या इसका मतलब वो कांग्रेसी नेताओं का मरना चाहते हैं या पार्टी को हटाना चाहते हैं? देश को स्वस्थ रखना है तो जरूरी है कि पीएम मोदी की राजनैतिक कब्र खोदा जाए।”
रिवारिक पार्टियों ने अपनी तिजोरी भरने के लिए मेघालय को एटीएम में तब्दील कर दिया है।”
पीएम मोदी पर विवादित टिप्पणी को लेकर कांग्रेस नेता पवन खेड़ा को दिल्ली एयरपोर्ट से गिरफ्तार कर लिया था। इस गिरफ्तारी के विरोध में कांग्रेस नेताओं ने नारेबाजी की थी। इसी दौरान मोदी के खिलाफ नारेबाजी हुई थी।