काशी हिंदू विश्वविद्यालय (BHU) की दर्शन शास्त्र की महिला प्रोफेसर से बदसलूकी और अश्लील हरकते करने वाले विदेशी छात्र को भारत छोड़ना पड़ सकता है। उस छात्र का स्टूडेंट वीजा रद्द कर वापस मॉरीशस भेजे जाने की बात सामने आ रही है।
वहीं, BHU से उसका नाम काटकर एडमिशन भी रद्द किया जाएगा। इस घटना पर आपत्ति जताते हुए महिला आयोग ने भी सख्ती दिखाई है। अपना एक सदस्य दिल्ली से BHU में भेजा है।
मॉरीशस का निवासी आरोपी प्रशांत शर्मा चातूआह BHU के दर्शन विभाग में पीजी पहले सेमेस्टर का छात्र है। लंका थाने के इंस्पेक्टर अश्वनी पांडेय ने कहा कि शनिवार देर शाम आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया था और पूछताछ जारी है। वहीं, आज आरोपी की मजिस्ट्रेट की कोर्ट में पेशी होगी। वहीं पर अपना बयान देगा।
महिला आयोग ने दिखाई सख्ती
दिल्ली में महिला आयोग और विश्वविद्यालय की वीमेंस ग्रीवांस सेल ने भी मामले को गंभीरता से लिया है। दिल्ली महिला आयोग की ओर से एक सदस्य शनिवार को BHU पहुंचे थे। महिला प्रोफेसर के साथ काफी देर तक बैठक हुई थी। महिला आयोग के सदस्य इस मामले की रिपोर्ट कमीशन को सौपेंगे। इसके बाद ही कार्रवाई की जाएगी। वहीं, विश्वविद्यालय की वीमेंस ग्रीवांस सेल ने आश्वासन दिया गया है कि विश्वविद्यालय की जमीन पर इस तरह की गंदी हरकत करने वाले छात्रों को किसी भी सूरत में नहीं बख्शा जाएगा। जो भी कार्रवाई होगी पूरी होगी। BHU को ऐसे गंदे मानसिकता वाले छात्र की जरूरत नहीं है।
आइए, अब पढ़ते हैं क्या था पूरा मामला…
विदेशी छात्र की छेड़खानी और अश्लील मैसेज से परेशान BHU की प्रोफेसर ने तीन दिन पहले FIR दर्ज कराई थी। महिला प्रोफेसर ने आरोप लगाया, “छात्र मुझे हमेशा घूरता है और छूने का प्रयास करता है। वह मेरे ऊपर एसिड अटैक भी कर सकता है।” ‘महिला प्रोफेसर ने पुलिस को बताया, ”छात्र मुझे सैकड़ों अश्लील मैसेज भेज चुका है। दर्शन विभाग के मेरे चेंबर में आकर उसने तोड़-फोड़ भी की। मैं उसकी हरकतों से असहज और डरी हुई हूं। मुझे सुसाइड करने पर मजबूर कर रहा है।” महिला प्रोफेसर ने आरोप लगाया कि दो महीने से मैं इस प्रताड़ना से गुजर रही हूं।
करता रहा मेरा चरित्र हनन कर रहा
असिस्टेंट प्रोफेसर ने कहा, ”वह लड़का शर्मनाक मैसेज का स्क्रीनशॉट विभाग के दूसरे छात्रों को भेज रहा है। लगातार, मेरा चरित्र हनन कर रहा है। इससे मैं मानसिक पीड़ा और डिप्रेशन में हूं। इसने मेरे मान-सम्मान और सामाजिक छवि को ठेस पहुंचाया है। दो महीने से मैं इस प्रताड़ना से गुजर रही हूं। वो मेरे आगे-पीछे घूमता रहता है। टीचर्स काउंसिल ने उसके विभाग में प्रवेश पर प्रतिबंध लगाया है। फिर भी वह विभाग में आता है और मेरे साथ बदसलूकी करता है।”