BIG BREAKING प्रयागराज में उमेश पाल हत्याकांड के एक आरोपी का एनकाउंटर:अतीक के बेटे का ड्राइवर ढेर, वही हमलावरों को गाड़ी में ले गया था

KHABREN24 on February 27, 2023

प्रयागराज पुलिस ने उमेश पाल हत्याकांड में शामिल एक बदमाश का एनकाउंटर किया है। बदमाश का नाम अरबाज है। मुठभेड़ सोमवार दोपहर धूमनगंज में नेहरू पार्क के पास हुई। पुलिस के मुताबिक, वारदात के बाद से अरबाज नेहरू पार्क इलाके में छिपा था।

उसने पुलिस पर गोली चलाई। जिसमें एक सिपाही घायल हो गया। पुलिस ने भी जवाबी फायरिंग की। उसके सीने और पैर में गोली लगी है। पुलिस ने घायल अरबाज को स्वरूपरानी नेहरू (SRN) अस्पताल भर्ती कराया, जहां उसकी मौत हो गई।

हमला करने वालों में अरबाज शामिल था
उमेश पाल पर हमला करने के बाद अरबाज का चेहरा CCTV फुटेज में आया था। पता चला था कि पुरामुफ्ती के सल्लाहपुर निवासी अरबाज नाम का शातिर अपराधी कार चला रहा था। उसने उमेश पर हमला भी किया था।

अरबाज अतीक अहमद के बेटे असद का ड्राइवर था। हमलावरों की क्रेटा गाड़ी पुलिस ने बरामद की है। अरबाज को बाहुबली अतीक अहमद का बेहद खास माना जाता था। उसका पिता भी अतीक अहमद की गाड़ी चलाता था।

अतीक की पत्नी ने सीएम योगी से की CBI जांच की मांग
अतीक अहमद की पत्नी शाइस्ता परवीन ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को एक पत्र लिखा है। शाइस्ता परवीन ने पत्र में प्रयागराज पुलिस कमिश्नर रमेश शर्मा और एडीजी एसटीएफ अमिताभ यश पर विरोधियों से मिलकर पति अतीक अहमद और अतीक के छोटे भाई अशरफ की हत्या की सुपारी लेने का आरोप लगाया है।

यह आशंका भी जताई है कि उनके पति अतीक अहमद और बेटों का पुलिस एनकाउंटर कर सकती है। शाइस्ता ने उमेश पाल हत्याकांड में दर्ज केस की सीबीआई से जांच करवाने की मांग भी की है।

अतीक के घर के आसपास सर्च ऑपरेशन

CCTV फुटेज में दिख रहा शख्स अतीक अहमद का बेटा असद है।

CCTV फुटेज में दिख रहा शख्स अतीक अहमद का बेटा असद है।

उमेश पर हमले में अतीक के बेटे असद ने जिस संभावित सफेद रंग की क्रेटा कार का इस्तेमाल किया था। वह चकिया के अतीक के घर के पास एक खाली प्लॉट में लावारिस पड़ी थी। उस पर फर्जी नंबर प्लेट लगी हुई थी।

STF उस कार को कब्जे में लेकर इंजन और चेसिस नंबर से गाड़ी के मालिक तक पहुंच गई है। पूछताछ के बाद प्रयागराज पुलिस ने रविवार की शाम अतीक के घर के आसपास सर्च अभियान चलाया। हालांकि पुलिस को हमलावरों का कोई क्लू नहीं मिला है।

गुलाम की पत्नी, भाई और BJP नेता को भी पुलिस ने उठाया

जयंतीपुर स्थित उमेश पाल के घर के आस-पास की सभी दुकानें बंद रहीं।

जयंतीपुर स्थित उमेश पाल के घर के आस-पास की सभी दुकानें बंद रहीं।

नामजद अतीक के गुर्गें गुलाम के भाई और भाजपा अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष राहिल हसन को भी पुलिस ने 24 फरवरी को ही उठा लिया। उसके बाद से उनका पूरा परिवार घर छोड़कर कहीं चला गया है। घर पर ताला लगा है। पुलिस ने राहिल हसन को हिरासत में ले रखा है। शिवकुटी थाना के रसूलाबाद में रहने वाले राहिल हसन के साथ ही गुलाम की पत्नी सना बेगम से भी पुलिस पूछताछ कर रही है।

DGP बोले- जल्द होगी गिरफ्तारी

उमेश पाल की मां रोते हुए कहती हैं कि बेटा मरा है, मुझे इंसाफ चाहिए।

उमेश पाल की मां रोते हुए कहती हैं कि बेटा मरा है, मुझे इंसाफ चाहिए।

DGP डीएस चौहान ने कहा, ”प्रयागराज में उमेश पाल के मर्डर केस में शामिल लोगों की गिरफ्तारी जल्द होगी। STF और प्रयागराज पुलिस कमिश्नरेट सबूतों पर काम कर रही है। पुलिस की कई टीमें शूटरों की तलाश में लगी हैं। मुझे पूरा भरोसा है कि इस केस को जल्द अंजाम तक पहुंचाया जाएगा।”

इलाहाबाद हाईकोर्ट के वकीलों ने की हड़ताल की घोषणा

वकीलों ने प्रदर्शन कर पुलिस के खिलाफ नारेबाजी की।

वकीलों ने प्रदर्शन कर पुलिस के खिलाफ नारेबाजी की।

प्रयागराज के उमेश पाल हत्याकांड को लेकर इलाहाबाद हाईकोर्ट के वकीलों ने हड़ताल की घोषणा की है। वकीलों ने प्रदर्शन कर पुलिस के खिलाफ नारेबाजी की। कहा कि अधिवक्ता उमेश पाल की हत्या निंदनीय है। Advocate Protection Act लागू किया जाए। हत्याकांड का खुलासा जल्द से जल्द किया जाए।

Shree Shyam Fancy
Balaji Surgical
S. R. HOSPITAL
5 1 vote
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Inline Feedbacks
View all comments
0
Would love your thoughts, please comment.x
()
x