हाय-तौबा न करें, गाड़ी पलट भी सकती है’:उमेश हत्याकांड पर UP सरकार के मंत्री की चेतावनी; CAA प्रोटेस्ट में बिरयानी बांटने वाले की है क्रेटा

KHABREN24 on March 1, 2023
हाय-तौबा न करें, गाड़ी पलट भी सकती है’:उमेश हत्याकांड पर UP सरकार के मंत्री की चेतावनी; CAA प्रोटेस्ट में बिरयानी बांटने वाले की है क्रेटा

प्रयागराज गोलीकांड के बाद यूपी बीजेपी के महामंत्री जेपीएस राठौर ने अपराधियों को चेतावनी दी। उन्होंने कहा- मैं अपराधियों से कहना चाहता हूं कि अगर पकड़े जाएं तो बहुत हाय तौबा न करे. गाड़ी पलट भी सकती है। अगर ऐसा हुआ तो वो खुद जिम्मेदार होंगे।

यूपी सरकार में मंत्री जेपीएस राठौर ने कहा, “मुख्यमंत्री जी ने सदन में कहा था कि मिट्टी में मिला देंगे। अब इसकी शुरुआत हो चुकी है। किसी भी तरह के अपराध और अपराधियों को बख्शा नहीं जाएगा। किसी भी तरह का अपराध बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। आपने देखा प्रयागराज में क्या हुआ। सभी डरे हुए हैं।”

आरोपियों में शामिल सदाकत खान की बीजेपी नेता के पति के साथ फोटो को लेकर जेपीएस राठौर ने कहा कि जो भी दोषी पाया जाएगा उसे खिलाफ सख्त कार्रवाई होगी। दोषी किसी भी दल का होगा उसे बख्शा नहीं जाएगा।

CAA प्रोटेस्ट में फ्री में बिरयानी बांटने वाले की निकली क्रेटा कार
हत्याकांड में अतीक अहमद के करीबी बिरयानी शॉप संचालक की भूमिका की भी पुलिस जांच कर रही है। घटना में जिस क्रेटा कार का इस्तेमाल हुआ था। वह बिरयानी शॉप संचालक नफीस अहमद की थी। नफीस का कहना है कि कुछ महीने पहले ही उसने इसे रुखसार नाम की एक महिला को बेच दिया था।

नफीस सीएए और एनआरसी के आंदोलन में धरने पर बैठी महिलाओं को बिरयानी बांटकर भी सुर्खियों में आया था। हत्‍या से पहले धूमनगंज में उमेश पाल के घर के आस-पास की रेकी करने के ल‍िए भी इसी कार का प्रयोग क‍िया गया था। सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पुलिस ने कार को अतीक के घर के पीछे वाली गली से बरामद कर लिया था। जांच में सामने आया कि कार में गलत नंबर प्लेट लगाई गई थी, लेकिन चेचिस और इंजन नंबर के आधार पर आरटीओ से जानकारी मांगी गई तो निसार की बीवी रुखसार के नाम पंजीकृत पाई गई।

अब आपको प्रयागराज हत्याकांड में हुए तीन बड़े खुलासों के बारे में पढ़वाते हैं…

उमेश पाल हत्याकांड में 6 नहीं, 13 शूटर थे

इस मामले में पिछले 24 घंटों में 3 बड़े खुलासे हुए हैं। पहला- प्रयागराज में उमेश की हत्या के लिए 6 नहीं 13 शूटर पहुंचे थे। इनमें 7 बैकअप में इंतजार कर रहे थे। दूसरा- हत्या की साजिश मुस्लिम हॉस्टल में रची गई थी। तीसरा- साजिश में अहम रोल अहमदाबाद के साबरमती जेल में बंद अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ का था। अशरफ बरेली जेल में बंद है। जेल से ही दोनों वॉट्सऐप कॉल के जरिए अपने गुर्गों से जुड़ते थे।

यह खुलासा इलाहाबाद हाईकोर्ट का वकील और हत्या में शामिल सदाकत खान ने पूछताछ के दौरान किया। प्रयागराज के पुलिस कमिश्नर रमित शर्मा ने बताया कि सदाकत को STF ने सोमवार को गोरखपुर से गिरफ्तार किया। ये नेपाल भागने की फिराक में था। सदाकत इलाहाबाद विश्वविद्यालय के मुस्लिम बोर्डिंग हॉस्टल के कमरा नंबर 36 में अवैध रूप से रह रहा था। इसी कमरे में उमेश पाल की हत्या की साजिश रची गई।

पुलिस को अब तक दो कामयाबी मिलीं
पुलिस ने सोमवार को अतीक अहमद के ड्राइवर अरबाज को मुठभेड़ में मार गिराया है। वहीं, सदाकत खान को गिरफ्तार किया है। बाकी लोगों की तलाश कर रही है। इस बीच, अतीक की पत्नी ने इलाहाबाद जिला अदालत में याचिका लगाई है। इसमें कहा गया है कि उसके बेटों का सुराग नहीं मिल रहा है।

उमेश पाल की हत्या 24 फरवरी को धूमनगंज में की गई थी। शूटर्स ने चारों तरफ से फायरिंग की थी।

पुलिस की अब तक की जांच में पता चला है कि 24 फरवरी को धूमनगंज शूटआउट में कुल 13 शूटर शामिल थे। पुलिस ने शाबिर नाम के एक और शूटर की पहचान की है, जो राइफल से गोलियां चला रहा था। CCTV में उसकी तस्वीर सामने आई है। STF अब उसकी भी तलाश कर रही है।

धूमनगंज थाना क्षेत्र के CCTV फुटेज खंगालने के बाद अतीक के बेटे असद, बमबाज गुड्‌डू मुस्लिम, गुलाम और अरबाज की पहचान की गई थी। 5वें साजिशकर्ता की पहचान सदाकत खान के रूप में की गई है। माफिया अतीक का बेटा असद शूटरों को लीड कर रहा था। 13 शूटर मारने आए थे। 6 गोली चला रहे थे, जबकि 7 बैकअप में थे।

पुलिस ने बताया, ‘शूटरों के अलावा अन्य लोग भी बैकअप के लिए लगाए गए थे। धूमनगंज भीड़भाड़ वाला एरिया होने के कारण 6 शूटर्स ने घर पर धावा बोला था। उमेश और उसके गनर पर गोलियां बरसाईं थीं। हत्याकांड को अंजाम देने के बाद शूटर्स को बैकअप देने वाले भी अपने अपने वाहनों से फरार हो गए। साबिर इस साजिश और घटना में शामिल होने वाला 6वां शख्स है, जिसकी पुलिस ने पहचान कर ली है। बाकी 7 की पहचान पूछताछ के आधार पर की जा रही है।

पुलिस ने हत्या के समय के CCTV फुटेज जारी किए

पुलिस ने शूटर्स की फोटो जारी की है। इसमें अतीक का तीसरे नंबर का बेटा मोहम्मद असद साफ दिख रहा है।

पुलिस ने शूटर्स की फोटो जारी की है। इसमें अतीक का तीसरे नंबर का बेटा मोहम्मद असद साफ दिख रहा है।

सदाकत के कमरे से मिले सुराग, नेपाल भागने की फिराक में था

सदाकत खान इलाहाबाद विश्वविद्यालय के इसी मुस्लिम बोर्डिंग छात्रावास में अवैध रूप से रह रहा था। उसने यहां से LLB की पढ़ाई की थी।।

सदाकत खान इलाहाबाद विश्वविद्यालय के इसी मुस्लिम बोर्डिंग छात्रावास में अवैध रूप से रह रहा था। उसने यहां से LLB की पढ़ाई की थी।।

यह तस्वीर सदाकत खान की है। इसे STF ने गोरखपुर से गिरफ्तार किया।

यह तस्वीर सदाकत खान की है। इसे STF ने गोरखपुर से गिरफ्तार किया।

ADG STF अमिताभ यश ने बताया कि सदाकत गाजीपुर के बारा गहमर गांव का रहने वाला है। 27 साल के सदाकत ने गिरफ्तारी के ‌‌‌वक्त अपने आपको इलाहाबाद हाईकोर्ट का वकील बताकर धौंस जमाने की कोशिश की थी। पुलिस उसे लेकर मुस्लिम बोर्डिंग के 36 नंबर कमरे में पहुंची। कमरे की तलाशी में कई अहम सुराग मिले हैं, जिस पर STF की टीमें काम कर रही हैं। सदाकत ने पूछताछ में बताया कि वह नेपाल भागना चाहता था। तभी उसे गिरफ्तार कर लिया।

प्रयागराज के पुलिस कमिश्नर रमित शर्मा ने बताया कि सदाकत ने कमरे के सर्च के बाद STF के कब्जे से भागने की कोशिश की। इसके बाद वह डिवाइडर से टकरा गया। उसे चोट भी आई है। सदाकत के आपराधिक रिकॉर्ड के बारे में पुलिस पता लगा रही है।

सदाकत खान का सपा कनेक्शन, अखिलेश के साथ फोटो वायरल

सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव के साथ सदाकत खान की यह तस्वीर वायरल हो रही है।

सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव के साथ सदाकत खान की यह तस्वीर वायरल हो रही है।

तस्वीर में टोपी लगाया हुआ युवक अतीक का बेटा अली है। सदाकत भी साथ में है।

तस्वीर में टोपी लगाया हुआ युवक अतीक का बेटा अली है। सदाकत भी साथ में है।

गिरफ्तार वकील सदाकत खान का सपा कनेक्शन सामने आया है। उसकी सपा के मुखिया अखिलेश यादव के साथ फोटो सामने आई है। एक ग्रुप फोटो में वह अखिलेश के साथ हाथ मिलाता दिख रहा है। सदाकत की गिरफ्तारी के बाद सोशल मीडिया में यह फोटो अब वायरल हो रही है। सपा पर सवाल उठ रहे हैं। हालांकि, अब तक सपा की ओर से इस मुद्दे पर कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है। सदाकत अतीक के खास गुर्गे शूटर मोहम्मद गुलाम का दाहिना हाथ माना जाता है।

Shree Shyam Fancy
Balaji Surgical
S. R. HOSPITAL
5 2 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Inline Feedbacks
View all comments
0
Would love your thoughts, please comment.x
()
x