अतीक अहमद के बेटे अली की जमानत अर्जी खारिज:हाईकोर्ट ने कहा-जमानत दी गई तो गवाहों और समाज के लिए यह सुरक्षित नहीं होगा

KHABREN24 on March 2, 2023

माफिया अतीक अहमद को एक और बड़ा झटका लगा है। इलाहाबाद हाईकोर्ट ने अतीक अहमद के छोटे बेटे अली अहमद की जमानत याचिका खारिज कर दी है। कोर्ट ने कहा कि उमेश पाल हत्याकांड में अली अहमद का नाम आया है, लिहाजा उसे जमानत नहीं दी जा सकती है। अगर जमानत दी गई तो गवाहों और समाज के लिए यह सुरक्षित नहीं होगा।

अली अहमद की जमानत याचिका पर सुनवाई करते हुए इलाहाबाद हाईकोर्ट ने तीखी टिप्पणी की है।

अली अहमद की जमानत याचिका पर सुनवाई करते हुए इलाहाबाद हाईकोर्ट ने तीखी टिप्पणी की है।

याची माफिया बनने की ओर अग्रसर है

अली अहमद की जमानत याचिका पर सुनवाई करते हुए इलाहाबाद हाईकोर्ट ने तीखी टिप्पणी की है। कोर्ट ने कहा, आरोपी याचिकाकर्ता एक ऐसे कुख्यात अपराधी और बाहुबली माफिया डॉन का बेटा है, जिसपर 100 से ज्यादा हत्या, अपहरण, फिरौती और प्रॉपर्टी पर कब्जे के मामले दर्ज हैं। याची माफिया बनने की ओर अग्रसर है। ऐसे में अगर उसे जमानत पर रिहा किया जाता है तो वह गवाहों और समाज के लिए खतरा साबित होगा।

कोर्ट ने कहा कि माफिया डॉन अतीक अहमद और उसके परिवार ने अपराध के जरिए अकूत धन संपत्ति जमा की है। अली पर भी तीन अपराधिक मामले दर्ज हैं। हाल ही में याचिकाकर्ता का नाम दिनदहाड़े और दुस्साहसिक तरीके से हुए उमेश पाल हत्याकांड में भी सामने आया है। ऐसे में याचिकाकर्ता को जमानत पर रिहा करना ठीक नहीं होगा।

कोर्ट ने हत्या के प्रयास और फिरौती के एक मामले में जमानत अर्जी की खारिज कर दी है। यह जमानत याचिका अली अहमद की ओर से दाखिल की गई थी। इस मामले की सुनवाई जस्टिस दिनेश कुमार सिंह की सिंगल बेंच कर रही थी।

5 करोड़ की मांगी थी रंगदारी

पूर्व सांसद अतीक अहमद के साढू इमरान का परिवार चकिया में रहता है और इमरान के भाई मोहम्मद जीशान प्रापर्टी का काम करते हैं। प्लॉट पर मौजूद थे और वहां पर काम करा रहे थे तभी वहां अतीक के बेटे अली, असद, कछौली, सैफ, इमरान, गुड्डू, अमन, संजय सिंह व 15 अन्य वहां पहुंचे और उन्होंने घेर लिया और अब्बा से बात करने को कहा। जब उन्होंने मना किया तो पिस्टल तान दी थी। कहा कि अगर आप बात नहीं की तो मार दिए जाओगे।

जब जीशान ने फोन लिया तो दूसरी तरफ से अतीक की आवाज आई औऱ उसने कहा कि यह प्लॉट उसकी पत्नी के नाम पर करो, नहीं तो तुम्हारे हाथ-पैर तोड़ दिए जाएंगे। यह भी कहा कि बंगले में पांच करोड़ रुपये पहुंचाओ। इसके बाद अतीक के बेटे और उसके साथियों ने जेसीबी से उसके प्लॉट पर बनी दीवार को ध्वस्त करना शुरू कर दिया। इसके बाद जीशान ने करेली थाने में अतीक और उसके बेटे अली समेत आधा दर्जन लोगों पर केस दर्ज कराया था।

Shree Shyam Fancy
Balaji Surgical
S. R. HOSPITAL
5 6 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Inline Feedbacks
View all comments
0
Would love your thoughts, please comment.x
()
x