भारतीय जनता युवा मोर्चा मंडल अध्यक्ष सूरजपुर अमन प्रताप सिंह के साथ रेत माफियाओं द्वारा मारपीट कर जान से मारने का विषय सामने आया है,और दोनों पैरों को रौंदा गया है इस गंभीर विषय के विरोध मे युवा मोर्चा अध्यक्ष शीतल साहू के नेतृत्व मे गुरुवार 2मार्च को जेवरा सिरसा मंडल द्वारा करंजा भिलाई चौक मे गृह मंत्री ताम्रध्वज साहू का पुतला जलाया गया।
युवा मोर्चा टीम ने पुलिस तैनात को चकमा देते हुए दो पुतला फूका गया इसी बीच युवा मोर्चा मंडल अध्यक्ष शीतल कुमार साहू ने कहा छत्तीसगढ़ मे कांग्रेस सरकार ने छत्तीसगढ़ को अपराध का गढ़ बना दिया है और और आये दिन ऐसा कृत्य हो रहा है ये दमनकारी सरकार का युवा मोर्चा पुरजोर विरोध करता है हर रोज पुतला दहन करेंगे चक्का जाम करेंगे इन अपराधी सरकार को उखाड़ फेकने का संकल्प लेते हुए कहा आने वाले समय मे कांग्रेस की सरकार नही रहेगी इस पुतला दहन मे दिलीप वर्मा, प्रतिभा देवागन, सुनीता दुबे,अश्वनि टंडन, इंद्रभान पाटिल, युवा मोर्चा से भोला कुम्भकार, हेमलाल साहू,शानु वर्मा , दुष्यंत धनकर, डोमार् साहू, कमलेश साहू, पोषण साहू, राजू कुम्भकार, कुम्भकार,शेखर निषाद, अभय यादव, संजू , एस के पात्रे, खिलेश्वर यादव आदि जेवरा भाजपा मंडल के कार्यकर्ता उपस्थित रहे।