रायपुर में एक बार फिर से भारतीय जनता युवा मोर्चा के कार्यकर्ताओं ने हंगामा किया है। इस बार कार्यकर्ताओं ने शुक्रवार आजाद चौक थाने का घेराव कर दिया। इनका कहना है कि एक आईपीएस अधिकारी ने कार्यकर्ता को पीट दिया, गलत है। इसके अलावा कार्यकर्ता थाने के सामने भी बैठ गए। जिसके कारण 3 घंटे तक आमापारा रोज जाम रहा।
उधर, थाने का घेराव करने पूर्व मंत्री मूणत भी पहुंच गए थे। मूणत भी नारेबाजी करते हुए सड़क पर बैठ गए। बड़ी संख्या में बीजेपी के तमाम नेता मौके पर पहुंचे हुए थे। सबका कहना था कि आईपीएस अधिकारी माफी मांगें। कार्यकर्ता सड़क पर बैठकर ही नारेबाजी करते रहे। इसी वजह से पुलिस ने एक-एक कार्यकर्ता को उठाया । पुलिस ने 20 से ज्यादा कार्यकर्ताओं को हिरासत में लिया था।
इसी कड़ी में युवा मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष रवि भगत सड़क भी जब सड़क पर धरना दे रहे थे। पुलिस ने उन्हें भी वहां से हटाया और हिरासत में लिया था। ये प्रदर्शन करीब 4 घंटे तक चलता रहा। इसके बाद पुलिस अधिकारियों ने बीजेपी पदाधिकारियों के सामने खेद प्रकट किया। जिसके बाद धरना समाप्त हुआ है।
पूर्व मंत्री राजेश मूणत कार्यकर्ताओं के साथ धरने पर बैठ गए। इनका कहना है कि आईपीएस अधिकारी को माफी मांगनी चाहिए।
इस वजह से हंगामा
असल में गुरुवार को समता कॉलोनी इलाके में एक मर्डर हुआ था। इसके बाद पुलिस की टीम आरोपी का आजाद चौके थाने से से जुलूस निकाल रही थी। उसी दौरान वहां पर कुछ लोग मौजूद थे। बीजेपी के सोशल मीडिया सह प्रभारी शंकर साहू भी वहा मौजूद थे। इस पर सीएसपी मयंक गुर्जर ने उन्हें मौके से हटने के लिए कहा था। मगर वह नहीं हटा। इसी के बाद यह विवाद हुआ है।
बीजेपी कार्यकर्ता शुक्रवार शाम को थाने के सामने धरने पर बैठ गए थे।
सीएसपी बोले-मेरी वर्दी के ऊपर आया
इस मामले में मयंक गुर्जर ने बताया कि हम आरोपी का जुलूस निकाल रहे थे। उस समय एक ठेले के पास 4 से 5 लड़के खड़े थे। इस पर मैंने उन्हें हटने के लिए कहा था। उनमें से एक खुद को BJYM का कार्यकर्ता बता रहा है। मैंने उन्हें समझाया कि यहां मर्डर हुआ है, यह इलाका संवेदनशील है, पर वह नहीं हटा। ना ही उसने मेरी बात मानी। इसके बाद उसने मेरी वर्दी पर आने की कोशिश की। ये मुझसे सहा नहीं गया, मैंने उसका फोन ले लिया। फिर हम जुलूस के लिए निकल गए थे।
REPORT CREDIT BY DB