भिलाई में ई क्लीनिक सेवा शुरू की गई है। जहां मरीज प्रदेश भर के अलग-अलग रोगों के एक्सपर्ट चिकित्सक से ऑनलाइन पद्धति से उपचार करा सकेंगे। इन पैटर्न से न केवल विशेषज्ञ चिकित्सक तक पहुंचना आसान होगा, बल्कि जांच शुल्क का भुगतान भी कम करना होगा। युवा उद्यमी हर्षित ताम्रकार ने बताया कि कई बार मरीज मेडिकल स्टोर में ही फार्मासिस्ट से दवा देने का आग्रह करते हैं, चूंकि बिना पर्ची के दवा देने में मनाही होती है। इसलिए उन्हें दवा लेने में दिक्कत होती है।
शहरी क्षेत्र के मुकाबले ग्रामीण क्षेत्र में यह परेशानी ज्यादा है। जहां एक्सपर्ट चिकित्सक तो दूर जनरल फिजिशियन के लिए डाक्टर कम होते हैं। उन्होंने खास तरह का साफ्टवेयर डेवलप किया। विशेषज्ञ चिकित्सकों को जोड़ने के लिए डाक्टर एप्लीकेशन का इस्तेमाल किया। इस ऑनलाइन सुविधा से विशेषज्ञ चिकित्सकों से परामर्श सीधे मिल सकेगा।
इनक्यूबेशन ट्रेनिंग और मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना से मिली मदद, स्टार्टअप का विस्तार जारी
अब तक 50 चिकित्सकों से किया जा चुका अनुबंध
ई-क्लीनिक से 15 अलग-अलग बीमारियों के लिए 50 विशेषज्ञ चिकित्सकों से अनुबंध किया गया है। इनमें जनरल मेडिशीन, आयुर्वेद, जनरल फिजिशीएन, डर्मोलाजिस्ट, गायनोलाजिस्ट, डेंटिस्ट से जुड़े चिकित्सक शामिल है। योजना की शुरूआत सेक्टर 6 से की गई है। वहां पर उन्होंने स्कैनर रखा है। स्कैनर में स्कैन करते ही विशेषज्ञ डाक्टरों की कैटेगरी मरीज के सामने आ जाएगी और इलाज संभव हो सकेगा। इस स्टार्टअप में तकनीकी कार्य के लिए सात सहयोगी भी हैं।
इसलिए होगा ई क्लिीनिक में सस्ता इलाज, जानिए
ई क्लीनिक में उपचार इसलिए सस्ता होगा क्योंकि इसके लिए पहले ही विशेषज्ञ चिकित्सकों से अनुबंध कर फीस निर्धारित कर ली जाती है। इसके लिए उद्यमी हर्षित ने रायपुर के एक बड़े अस्पताल में पदस्थ यूरोलाजिस्ट के साथ किए गए अनुबंध का उदाहरण प्रस्तुत करते हुए बताया कि उस चिकित्सक से इलाज कराने पर प्रति मरीज 500 रुपए फीस ली जाती है। ई क्लीनिक के लिए 250 रुपए में अनुबंध किया गया है। इसके अलावा मरीज को उस एक्सपर्ट से इलाज के लिए रायपुर जाना पड़ता था।