उमेश पाल हत्याकांड…20000 मोबाइल नंबर रडार पर:150 से ज्यादा लोगों से पूछताछ, 8 दिन बाद भी 5 शूटर फरार; अतीक के दोनों बेटों का पता चला

KHABREN24 on March 5, 2023
उमेश पाल हत्याकांड…20000 मोबाइल नंबर रडार पर:150 से ज्यादा लोगों से पूछताछ, 8 दिन बाद भी 5 शूटर फरार; अतीक के दोनों बेटों का पता चला

उमेश पाल हत्याकांड में शामिल अतीक अहमद के बेटे समेत पांच शूटरों की पहचान तो हो गई। लेकिन, 8 दिन बाद भी इन लोगों को पुलिस अब तक गिरफ्तार नहीं कर सकी है। कार्रवाई के नाम पर महज प्रशासन की ओर से अतीक से जुड़े उसके करीबियों के घर बुलडोजर चलाया जा रहा है। सिर्फ ड्राइवर अरबाज को एनकाउंटर में मार गिराया है।

क्राइम ब्रांच और STF की रडार पर 20 हजार मोबाइल नंबर हैं। अतीक अहमद गैंग से जुड़े 150 से अधिक लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा चुकी है। इनमें अतीक अहमद और अशरफ के रिश्तेदार भी शामिल हैं। जिन शूटरों की पहचान हुई है उनमें अतीक का बेटा असद, शूटर गुडूड मुस्लिम, शूटर गुलाम, शूटर साबिर और शूटर अरमान हैं। हत्याकांड में इन सभी का वीडियो साफ दिख रहा है। सभी शूटरों पर 50-50 हजार का इनाम घोषित है।

माफिया अतीक के दोनों बेटे भेजे गए बाल सुधार गृह
माफिया अतीक अहमद के दोनों नाबालिग बेटों को बाल सुधार गृह में भेजा गया है। शनिवार को धूमनगंज थाने की पुलिस ने सीजेएम कोर्ट में रिपोर्ट पेश की है। पुलिस ने कोर्ट को बताया, एजम और अबान खुल्लाबाद पुलिस टीम को चकिया में टहलते हुए मिले थे। दोनों को खुल्लाबाद पुलिस ने पकड़कर 2 मार्च को ही बाल सुधार गृह में भेज दिया था।

उमेश की हत्या में अतीक की पत्नी का नाम है शामिल
माफिया पूर्व सांसद अतीक अहमद की पत्नी शाइस्ता परवीन पर हत्या की साजिश के अलावा ठगी और आर्म्स एक्ट समेत चार मुकदमा दर्ज है। शाइस्ता पर आरोप है कि उसने गुजरात जेल में बंद अपने पति अतीक, बरेली जेल में बंद देवर अशरफ और बेटे के साथ मिलकर उमेश पाल की हत्या कराई है।

साजिश रचने में माफिया अतीक अहमद की पत्नी शाइस्ता परवीन का नाम भी शामिल है।

साजिश रचने में माफिया अतीक अहमद की पत्नी शाइस्ता परवीन का नाम भी शामिल है।

जानिए, कौन हैं पांच शूटर
1. 
अतीक का बेटा असद: माफिया अतीक का बेटा असद उमेश पाल हत्याकांड का मुख्य आरोपी है। 50 हजार का इनामी असद सीसीटीवी फुटेज में उमेश पाल को गोली मारते हुए नजर आ रहा है। इस पर इनाम की राशि बढ़ाने के लिए प्रस्ताव भेजा गया है। यह अभी तक पुलिस के हत्थे नहीं चढ़ा है।

2. बमबाज शूटर गुड्डू मुस्लिम: उमेश पाल की हत्या के दौरान गुड्डू मुस्लिम झोला में बम निकालकर फेंकता हुआ दिख रहा है। लाला का सराय निवासी गुड्डू मुस्लिम के खिलाफ जौनपुर, सुल्तानपुर और प्रयागराज में कुल 20 मुकदमे दर्ज हैं। 2005 में हुए राजू पाल मर्डर केस में वह आरोपी रहा। बम बनाने और फेंकने का एक्सपर्ट है। पुलिस की पकड़ से बाहर है।

3. शूटर गुलाम: उमेश पाल की हत्या में गुलाम टोपी पहनकर पिस्टल से फायरिंग करते हुए साफ दिख रहा है। गुलाम पर शिवकुटी के मेंहदौरी निवासी गुलाम पुत्र मकसूदन के खिलाफ शिवकुटी में जानलेवा हमला और धूमनगंज में उमेश पाल की हत्या का केस दर्ज है। गुलाम की फोटो पूर्व भाजपा विधायक समेत अन्य नेताओं के साथ वायरल है। फरार है।

4. शूटर साबिर: सल्लाहपुर पूरामुफ्ती का रहने वाला साबिर का आपराधिक इतिहास पुलिस के पास नहीं है। उमेश पाल पर राइफल से साबिर ने गोलियां चलाई थी। साबिर एनकाउंटर में मारे गए अरबाज के गांव का रहने वाला है। यह भी फरार है।

5. शूटर अरमान: गया, बिहार का रहने वाला अरमान सिविल लाइंस में रहता था। वह टोपी लगाकर उमेश पाल और गनर पर पिस्टल से फायरिंग करता है। सिविल लाइंस पुलिस ने उसे तमंचा रखने के आरोप में पहले भी जेल भेजा था। यह फरार है।

Shree Shyam Fancy
Balaji Surgical
S. R. HOSPITAL
5 2 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Inline Feedbacks
View all comments
0
Would love your thoughts, please comment.x
()
x