प्रयागराज जंक्शन, प्रयागराज संगम और प्रयाग जंक्शन की तरह ही अब सूबेदारगंज रेलवे स्टेशन का नाम भी प्रयागराज कैंट होगा। उत्तर मध्य रेलवे की ओर से नामकरण की तैयारी चल रही है। प्रयागराज में आयोजित होने वाले 2025 के महाकुंभ के पहले स्टेशन का नाम बदल दिया जाएगा।
फूलपुर से BJP सांसद केशरी देवी पटेल ने कहा, सूबेदारगंज स्टेशन का नाम बदलकर प्रयागराज कैंट करने की पहल चल रही है। इसका प्रस्ताव भी गृह मंत्रालय को भेज दिया गया है। इसके पहले यूपी के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने भी भी सूबेदारगंज स्टेशन का नाम बदलने पर अपनी सहमति जता चुके हैं।
दूसरे शहरों में सूबेदारगंज को नहीं जानते लोग
सूबेदारगंज रेलवे स्टेशन से कई महत्वपूर्ण ट्रेनों का संचालन होता है। वर्ष 2019 के कुंभ के पहले सूबेदारगंज स्टेशन को टर्मिनल के रूप में विकसित किया गया था। मौजूदा समय में यहां से देहरादून सुपरफास्ट, उधमपुर सुपरफास्ट, पंडित दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन और कानपुर सेंट्रल मेमो स्पेशल ट्रेन का संचालन हो रहा है।
ये ट्रेनें जो दूसरे राज्यों में जाती हैं तो वहां के यात्रियों को सूबेदारगंज के बारे में जानकारी नहीं होती है। इसका नाम प्रयागराज कैंट होने जाने के बाद लोगों को आसानी से समझ आ जाएगा कि यह ट्रेन प्रयागराज से होकर आकर रही है या प्रयागराज जाएगी। बीते वर्ष सांसद केशरी देवी पटेल ने नाम बदलने का प्रस्ताव राज्य सरकार को भेजा था। उम्मीद जताई जा रही है कि महाकुंभ के पहले सूबेदारगंज स्टेशन का नाम बदलकर प्रयागराज कैंट हो जाएगा।