स्वास्थ्य विभाग की ओर से रविवार को साइकिल रैली का आयोजन किया गया। अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के क्रम में निकाली गई साइकिल रैली में डाॅक्टर व स्वास्थ्य विभाग की टीम शामिल हुई। लोगों ने साइकिल चलाकर बेहतर स्वास्थ्य का संदेश दिया। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. आशु पांडेय ने हरी झंडी दिखाकर चंद्रशेखर आजाद पार्क गेट से साइकिल रैली काे रवाना किया।
रैली हिंदू हॉस्टल चौराहा, धोबी घाट चौराहा, सुभाष चाैराहा, पत्थर गिरजाघर, प्रधान डाकघर हाेते हुए महाराणा प्रताप चौराहा, ट्रैफिक चौराहा से सीधे सीएमओ ऑफिस पहुंची। रैली का आयोजन शारीरिक व मानसिक स्वास्थ्य तथा पर्यावरण अनुकूल परिवहन को बढ़ावा देने के लिए किया गया। रैली में डॉक्टरों के साथ सीएमओ भी साइकिल चलाते नजर आए।
साइकिल रैली में शामिल डॉक्टर्स।
साइकिल रैली में दीपा ने मारी बाजी
रैली में प्रथम स्थान पर सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी दीपा, द्वितीय स्थान पर सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी चांदनी तथा तृतीय स्थान पर शिवानी रहीं। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. आशु पांडेय ने विजेताओं को पुरस्कार देकर सम्मानित किया।
सीएमओ ने कहा, नियमित साइकिल चलाने से व्यक्ति का स्वास्थ्य बेहतर रहता है। प्रतिदिन कुछ न कुछ समय साइकिल चलाने के लिए निकालना ही चाहिए। इस कार्यक्रम में डॉ. डॉ. तीरथ लाल, डॉ. सत्येन, डॉ. आरके श्रीवास्तव, डॉ. रावेंद्र सिंह, विनोद कुमार सिंह के अलावा इलाहाबाद मेडिकल एसोसिएशन के अध्यक्ष डॉ. सुबोध जैन, सचिव डॉ. आशुतोष गुप्त, महिला विंग की अध्यक्ष डॉ. चित्रा पांडेय, सचिव डॉ. तरू पांडेय, डॉ. युगांतर पांडेय, डॉ. अतुल दुबे, डॉ. अर्चना जैन, डॉ. जयवर्धन राय, डॉ. अनुराधा वर्मा व अन्य रहे।
सीएमओ डॉ. आशु पांडेय ने चलाई साइकिल।