वाराणसी जंक्शन पर झारखंड के दो युवकों को 1 करोड़ कैश के साथ GRP ने गिरफ्तार किया है। ट्रेन में चढ़ने से पहले सोमवार रात 10 बजे दोनों को पकड़ा गया। इनके पिट्ठू बैग में 50-50 लाख रुपए थे। पूरा कैश 500-500 की करेंसी में था। इतनी बड़ी रकम कैश मिलने की सूचना आयकर विभाग की टीम भी मौके पर पहुंच गई। अफसरों ने दोनों युवकों से पूछताछ की।
GRP सीओ ने बताया कि गिरफ्तार युवकों ने अपना नाम सुबोध और अभिषेक बताया है। उन्होंने कहा कि वह झारखंड के रहने वाले हैं। खाटू श्याम ट्रेडर्स के मालिक ने उन्हें खाली बैग देकर बनारस भेजा था। वह सरिया कारोबारी हैं। कहा था कि वहां एक व्यक्ति मिलेगा, उसे यह बैग दे देना और वह जो देगा उसे ले आना।
कैश के सोर्स का पता नहीं चला
वाराणसी में वो कौन शख्स था, जिसने दोनों युवकों को कैश दिया। दोनों युवकों ने झारखंड के जिस कारोबारी का नाम बताया है, उससे भी संपर्क किया गया है। उसको वाराणसी बुलाया गया है। कैश के सोर्स तक पहुंचने की कोशिश IT टीम भी कर रही है। बैंक ट्रांजेक्शन न करके, इस तरह बैग में कैश लेकर जाने के कारणों का पता लगा रही है।
अब पढ़िए पूरी घटना…
GRP ने दोनों के बारे में आयकर को सूचना दे दी है। आयकर विभाग ने भी दोनों से पूछताछ की है।
CCTV में दोनों दिखे, हमें लगा इनके पास विस्फोटक है
GRP कैंट सीओ कुंवर प्रताप सिंह ने बताया कि होली को लेकर 3 दिन से चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है। ट्रेनों, प्लेटफार्मों पर CCTV के जरिए निगरानी की जा रही है। हमारे कॉन्स्टेबल को सोमवार रात करीब 9.30 बजे स्टेशन पर दो युवक बार-बार अपना बैग संभालते हुए नजर आए। उनकी हरकत थोड़ी संदेह पैदा करने वाली थी। पहले हमें विस्फोटक होने का शक हुआ। वहां टीम भेजकर पूछताछ की गई।
हाथ छुड़ाकर भागने लगे, तो पकड़कर थाने लाए
उन्होंने बताया कि दोनों युवकों को देहरादून एक्सप्रेस पकड़नी थी। वो झारखंड से आए थे, वहीं जाना था। उन्हें थाने चलने के लिए जब कॉन्स्टेबल ने कहा, तो वो घबरा गए। बहस करने लगे। हाथ छुड़ाकर भागने लगे। इसके बाद उन्हें पकड़कर थाने लाया गया। दोनों के बैग की तलाशी ली गई, तो दोनों के बैग से 50-50 लाख रुपए बरामद हुए। इसके बाद जब पुलिस ने पूछा कि इतना कैश कहा से लाए। तो उनका कहना था कि ये रुपए हमारे सेठ के हैं। उन्होंने ने ही हमें भेजा है।
सिर्फ एक मोबाइल नंबर पर मिला
पूछताछ में दोनों ने बताया कि मालिक ने उनको एक मोबाइल नंबर दिया था। वाराणसी पहुंचकर उन्होंने उस नंबर पर कॉल की तो उस शख्स ने उन्हें मलडहिया में पेट्रोल पंप के पास बुलाया। जब वो लोग यहां पहुंचे, तो यहां एक गली में ले जाकर बैग में रुपए रखवा दिए। कहा कि इन्हें अपने मालिक को दे देना। वो जंक्शन पहुंचे। इसके बाद उन्हें पकड़ लिया गया।