मध्य प्रदेश सरकार के विभिन्न विभागों में समूह-4 के अंतर्गत सहायक ग्रेड-3, स्टेनो-टाइपिस्ट सहित कुल 3047 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया 6 मार्च को शुरू हो गई है। इन पदों के लिए आवेदन मध्य प्रदेश कर्मचारी चयन मंडल (एमपीईएसबी) द्वारा 25 मार्च 2023 तक स्वीकार किए जाएंगे।
एजुकेशनल क्वालिफिकेशन
उम्मीदवारों को किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 12 वीं की परीक्षा पास होना चाहिए।
एज लिमिट
उम्मीदवारों की उम्र 1 जनवरी 2023 को 18 वर्ष से कम और 40 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए। हालांकि, राज्य के आरक्षित वर्गों के उम्मीदवारों को मध्य प्रदेश सरकार के नियमों के अनुसार अधिकतम आयु सीमा में छूट दी जाएगी।
अप्लीकेशन फीस
आवेदन के दौरान उम्मीदवारों को 500 रुपये फीस ऑनलाइन माध्यमों से जमा करना होगा। एमपी के आरक्षित वर्गों के उम्मीदवारों के लिए यह फीस 250 रुपये है।
ऐसे करें आवेदन
उम्मीदवार मंडल की ऑफिशियल वेबसाइट, peb.mponline.gov.in पर एक्टिव किए गए लिंक से भर्ती नोटिफिकेशन PDF डाउनलोड कर सकते हैं और उपलब्ध कराए गए ऑनलाइन अप्लीकेशन फॉर्म के माध्यम से अप्लाई कर सकते हैं।