गाजीपुर में एनपीसीआई से अथवा बैंक खाते से आधार लिंक न होने के चलते जिले के लगभग 60 हजार किसानों को पीएम किसान सम्मान निधि योजना का लाभ नहीं मिल पा रहा है। विभागीय अधिकारी किसानों से अपने खाते आधार से लिंक करवाने एवं एनपीसीआई से लिंक कराने की अपील कर रहे हैं। प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि के तहत सीमांत और लघु किसानों को सरकार की ओर से आर्थिक मदद की जाती है।
कृषि विभाग के उप निदेशक अतिंद्र सिंह ने बताया कि जिले के लगभग 60 हजार किसानों की ऐसी सूची निकाली गई है, जिनके खाते आधार कार्ड से लिंक नहीं है अथवा एनपीसीआई से लिंक नहीं है। जिसके चलते उन्हें किसान सम्मान निधि का भुगतान नहीं किया जा पा रहा है। उन्होंने इन किसानों से जल्द से जल्द अपने खाते एवं एनपीसीआई आधार से लिंक कराने की अपील की है।
कृषि विभाग के उप निदेशक अतिंद्र सिंह।
कुछ किसानों के आधार कार्ड लिंक नहीं हैं
उन्होंने यह भी कहा कि यदि बैंक में आधार से लिंक कराने में कोई दिक्कत आ रही हो तो किसान नजदीकी डाकघर में जाकर इस समस्या का समाधान करा सकता है। उन्होंने यह भी बताया कि कुछ किसानों के आधार कार्ड मोबाइल नंबर से लिंक नहीं है जिसके चलते उन किसानों को भी इस समस्या से रूबरू होना पड़ रहा है।
पीएम किसान सम्मान निधि उन्हीं लाभार्थियों को मिलेगी जिनका एनपीसीआई लिंक्ड ईकेवाईसी खाता है। कृषि मंत्रालय ने देश भर में ऐसे सभी लाभार्थियों का एनपीसीआई लिंक्ड ईकेवाईसी खाता खोलने की जिम्मेदारी भारतीय डाक विभाग के इंडिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक को दी है।