ऑनलाइन ठगी : कपड़ा कारोबारी के साथ हुई ऑनलाइन साइबर ठगी : 2100 के लालच में गंवा दिए 3 लाख से अधिक रुपए, जांच में जुटी पुलिस

KHABREN24 on March 10, 2023

दुर्ग में एक कपड़ा व्यापारी के साथ साइबर ठगी का मामला आया है। व्यापारी को 2100 रुपए कैश बैक का लालच दिया। इसके बाद उसके खाते से 3 लाख 63 हजार 770 रुपए पार कर दिए। दुर्ग कोतवाली पुलिस मामले की जांच कर रही है।

जानकारी के मुताबिक गवली पारा जयश्री ऑयल मिल के पीछे दुर्ग निवासी संजय कुमार जैन (45 साल) ने ठगी की शिकायत दर्ज कराई है। उसने बताया कि कपड़ा मार्केट दुर्ग में नेहा सूट कलेक्शन के नाम से उसकी दुकान है। वह कपड़े का व्यवसाय करता है। 10 फरवरी से 23 फरवरी के बीच उसके मोबाइल में अज्ञात व्यक्ति का मोबाइल नं 8638288678 एवं 7602529837 से कॉल आया था। उन्होंने बताया कि उनके द्वारा उन्हें 2100 रुपये का कैश बैक दिया जा रहा है।

कॉल करने वाले ने कहा कि वह कैश बैक वो अपने खाते में डायरेक्टर ट्रांसफर कर सकते हैं। ट्रांसफर के दौरान एक प्रोमो कोड पूछा जाएगा तो उसकी जगह 12345 भरना है। इसके साथ ही ठग ने यह भी कहा कि वो जो फाइल भेज रहा है वो 12 एमबी की मैसेज फाइल है। इसलिए अपने मोबाइल के सभी मैसेज को डिलीट कर लो। ठग के बातों में आकर संजय जैन ने अपने मोबाइल के सभी मैसेज डिलीट कर दिए। इसके बाद उसे 6 बजे तक मैसेज आने बोला गया।
प्रोमो कोड डालते निकल गए रुपए
संजय जैन ने बताया कि उसने ठग के कहने के मुताबिक भेजी गई फाइल को ओपन किया। इसके बाद उसने यूपीआई आईडी सेलेक्टर करने बोला। इसके बाद प्रोमो कोड पूछा। इस पर संजय ने 12345 को इंटर कर दिया। इसके बाद उसको मोबाइल में पे करने का ऑप्शन आया। संजय ने ठग के बताए मुताबिक पे का ऑप्शन दबा दिया। इसके बाद 10.02.2023 को 15.30 बजे से लेकर 27.02.2023 को 09.44 बजे तक उसके खाते से कुल 3 लाख 63,770 रुपये निकल गए।

Shree Shyam Fancy
Balaji Surgical
S. R. HOSPITAL
5 1 vote
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Inline Feedbacks
View all comments
0
Would love your thoughts, please comment.x
()
x