वाराणसी के रोहनिया में पुलिस चौकी राजातालाब ओवरब्रिज के नीचे सर्विस रोड पर बीती रात तेज रफ्तार अनियंत्रित एक्सयूवी कार ऑटो में टक्कर मारते हुए दुकान में जा घुसी। जिससे बाजार में अफरा-तफरी की माहौल भगदड़ मच गई।
प्राप्त जानकारी के मुताबिक जिला पंचायत सदस्य प्रतिनिधि दिनेश सिंह यादव का राजातालाब सर्विस रोड के किनारे मीठा का दुकान है। पास में ही पान की गुमती भी लगी रहती है। वहीं दुकान बंद करके लोग सोते भी हैं। बीती रात तेज रफ्तार अनियंत्रित एक्सयूवी कार दुकान में जा घुसी। जिससे पान की गुमती सहित मीठा काउंटर कई चौकियां टीन सेट के साथ-साथ चार लोग घायल हुए।
घटना की सूचना पर तत्काल राजातालाब पुलिस मौके पर पहुंचकर गाड़ी चला रहे चालक बृजेश शुक्ला निवासी तितिरा शुक्लान रामपुर नैकिन सीधी मध्य प्रदेश व बैठे हुए आशुतोष मिश्रा नयापूरा हासिपुर फुलहा थाना कछवा मिर्जापुर को गाड़ी सहित हिरासत में ले लिया। पुलिस ने घायलों में सोनू,अंश,आर्यन व मोनू को पास के ही अस्पताल में भर्ती कराया। जिनके सर हाथ व पैर में चोट लगी है। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि गाड़ी चला रहे चालक व बैठे हुए लोग शराब के नशे में धुत थे। पहले एक्सयूवी कार ने सड़क पर खड़ी ऑटो में टक्कर मारी उसके बाद दुकान में घुसी है। ऑटो चालक अपना ऑटो किसी तरह सीधा करके निकल गया। राजातालाब पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुटी है।