प्रयागराज में आज एक साथ 1400 दूल्हे बारात लेकर निकलेंगे। बड़े हनुमान मंदिर से निकलकर यह बारात परेड ग्राउंड तक पहुंचेगी और आयोजित सामूहिक विवाह में यह सभी सात फेरे लेंगे। यह हमेशा के लिए विवाह के बंधन में बध जाएंगे। इसके लिए पूरी तैयारी हो चुकी है। उत्तर प्रदेश भवन एवं अन्य सन्निर्माण कर्मकार कल्याण बोर्ड की ओर से यह आयोजन हो रहा है। इसमें पंजीकृत श्रमिकों के बेटियों की शादी कराई जा रही। खास बात यह है कि यहां हिंदू, मुस्लिम समेत सभी धर्मों से जुड़े जोड़े अपने अपने धार्मिक मान्यता के अनुसार यहां शादी की रस्में पूरी करेंगे। उप श्रम आयुक्त राजेश मिश्रा ने बताया कि इसमें प्रयागराज के अलावा मंडल के सभी जनपद (प्रयागराज, कौशांबी, प्रतापगढ़ और फतेहपुर) के श्रमिकों के बेटियों की शादी कराई जाएगी। बेटियों को उपहार स्वरूप सामान भी दिया जाएगा।
किए गए हैं विशेष इंतजाम
उप श्रमायुक्त राजेश मिश्रा ने बताया कि किसी तरह की असुविधा न हो इसके लिए पूरा इंतजाम किया गया है। इसके लिए एक कंट्रोल रूम की स्थापना की गई है, हेल्प डेस्क बनाए गए हैं। जिलाधिकारी ने जिला विकास अधिकारी को निर्देशित किया है कि सभी खंड विकास अधिकारी अपने-अपने विकास खंडों में सामूहिक विवाह में वर-वधू सहित अन्य गणमान्य व्यक्तियों के लाने की जिम्मेदारी देखें। उन्होंने कार्यक्रम स्थल पर प्रत्येक ब्लाक वाइज एक प्रभारी नियुक्त किये जाने का निर्देश दिया है। महिला सुरक्षा कर्मियों की तैनाती सुनिश्चित किए जाने के निर्देश दिए गए हैं। अपर मुख्य चिकित्साधिकारी को कार्यक्रम स्थल पर एंबुलेंस सहित पर्याप्त संख्या में मेडिकल टीम की व्यवस्था सुनिश्चित किए जाने के निर्देश दिए हैं