डिपार्टमेंट ऑफ एटॉमिक एनर्जी (DAE) ने कई सारे पदों पर भर्ती निकाली है। DAE द्वारा निकाली गई भर्ती के तहत चीफ फायर ऑफिसर, टेक्निकल ऑफिसर, डिप्टी चीफ फायर ऑफिसर समेत कई सारे पदों पर युवाओं को नियुक्त किया जाएगा। इन पदों के लिए आवेदन की आखिरी तारीख 10 अप्रैल है।
पदों की संख्या : 124
वैकेंसी डिटेल्स
पद का नाम | पदों की संख्या |
---|---|
चीफ फायर ऑफिसर/ए | 1 |
टेक्निकल ऑफिसर/सी (कंप्यूटर्स) | 3 |
डिप्टी चीफ फायर ऑफिसर/ए | 2 |
स्टेशन ऑफिसर/ए | 7 |
सब-ऑफिसर/बी | 28 |
ड्राइवर-कम पंप ऑपरेटर कम फायरमैन/ए (DPOF/A) | 83 |
सैलरी
एज लिमिट
टेक्निकल ऑफिसर और ड्राइपर-कम-पंप ऑपरेटर-कम फायरमैन : 40 साल
टेक्निकल ऑफिसर : 35 साल
ऐसे करें आवेदन