सरकारी नौकरी:डिपार्टमेंट ऑफ एटॉमिक एनर्जी में टेक्निकल ऑफिसर सहित 124 पदों पर निकली भर्ती, 10 अप्रैल तक करें आवेदन

KHABREN24 on March 14, 2023

डिपार्टमेंट ऑफ एटॉमिक एनर्जी (DAE) ने कई सारे पदों पर भर्ती निकाली है। DAE द्वारा निकाली गई भर्ती के तहत चीफ फायर ऑफिसर, टेक्निकल ऑफिसर, डिप्टी चीफ फायर ऑफिसर समेत कई सारे पदों पर युवाओं को नियुक्त किया जाएगा। इन पदों के लिए आवेदन की आखिरी तारीख 10 अप्रैल है।

पदों की संख्या : 124

वैकेंसी डिटेल्स

पद का नामपदों की संख्या
चीफ फायर ऑफिसर/ए1
टेक्निकल ऑफिसर/सी (कंप्यूटर्स)3
डिप्टी चीफ फायर ऑफिसर/ए2
स्टेशन ऑफिसर/ए7
सब-ऑफिसर/बी28
ड्राइवर-कम पंप ऑपरेटर कम फायरमैन/ए (DPOF/A)83

सैलरी

  • चीफ फायर ऑफिसर/ए: 67,700 रुपये
  • टेक्निकल ऑफिसर/सी (कंप्यूटर्स): 56,100 रुपये
  • डिप्टी चीफ फायर ऑफिसर/ए: 56,100 रुपये
  • स्टेशन ऑफिसर/ए: 47,600 रुपये
  • सब-ऑफिसर/बी: 35,400 रुपये
  • ड्राइवर-कम पंप ऑपरेटर कम फायरमैन/ए (DPOF/A): 21,700 रुपये

एज लिमिट

टेक्निकल ऑफिसर और ड्राइपर-कम-पंप ऑपरेटर-कम फायरमैन : 40 साल

टेक्निकल ऑफिसर : 35 साल

ऐसे करें आवेदन

  • ऑफिशियल वेबसाइट www.nfc.gov.in पर जाएं।
  • होमपेज पर रिक्रूटमेंट टैब पर क्लिक करें।
  • अब आपको Recruitment of Fire Services Personnel & Techincal Officers (Computers) लिंक पर क्लिक करना होगा।
  • एप्लिकेशन फॉर्म फिल करें। फीस भरकर फॉर्म सबमिट कर दें।
  • आगे की जरूरत के लिए एप्लिकेशन फॉर्म डाउनलोड कर लें।

ऑनलाइन आवेदन लिंक

Shree Shyam Fancy
Balaji Surgical
S. R. HOSPITAL
5 1 vote
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Inline Feedbacks
View all comments
0
Would love your thoughts, please comment.x
()
x