भिलाई में जमीन खरीदने का सुनहरा मौका:ई-ऑक्शन के जरिए शहर के पॉश इलाकों में ले सकते हैं प्लॉट

KHABREN24 on March 14, 2023

अगर आप अपने सपनों का घर बनाने के लिए शहर के पॉश इलाके में जमीन तलाश रहे हैं तो यह खबर आपके काम की है। भिलाई नगर निगम शहर के अलग-अलग पॉश इलाकों में आवासीय व व्यवसायिक भूखंडों की नीलामी कर रहा है। आप ऑनलाइन अपना रजिस्ट्रेशन कराकर ई ऑक्शन के जरिए सस्ते दर पर प्लाट खरीद सकते हैं।
नगर पालिक निगम भिलाई से मिली जानकारी के मुताबिक निगम क्षेत्र अंतर्गत भूखंडों के अंतरण के लिए प्रक्रिया शुरू है। ई-ऑक्शन के जरिए लीज पर भूखंड लिया जा सकता है। इसके बारे में अधिक जानकारी ई प्रोक्यूरमेंट में जा कर देख सकते हैं। या फिर निगम के इन वेबसाइट में जाकर भी https://eproc.cgstate.gov.in, http://bhilainagarnigam.com तथा https://uad.cg.gov.in जानकारी ली जा सकती है। शहर के अच्छे लोकेशन पर भूखंड पाने का यह सुनहरा अवसर है। नोटिस बोर्ड में इसकी जानकारी चस्पा की गई है ताकि निगम अंतर्गत भूखंड को लीज पर लेने के लिए इच्छुक प्रतिभागी ई ऑक्शन की प्रक्रियाओं में भाग ले सकें। पारदर्शिता रखने के लिए पूरी प्रक्रिया ऑनलाइन है, कोई भी पात्र व्यक्ति कहीं से भी ई ऑक्शन की प्रक्रिया में भाग ले सकता है।
इन क्षेत्रों में लिए जा सकते हैं भूखंड
नगर पालिक निगम भिलाई अंतर्गत नेहरू नगर, दक्षिण गंगोत्री, प्रियदर्शनी परिसर, जवाहर नगर तथा पंडित दीनदयाल पुरम के 61 भूखंडों की नीलामी की जानी है। इसके लिए ऑनलाइन निविदा आमंत्रित की जा चुकी है। भूखंड खरीदने के लिए ऑनलाइन निविदा में भाग लेना होगा।
तीन स्तर पर होगी नीलामी की प्रक्रिया
भिलाई निगम अंतर्गत लीज पर भूखंड लेने के लिए ई ऑक्शन प्रक्रिया अंतर्गत समस्त निविदाकारो द्वारा तीन स्तर पर नीलामी की प्रक्रिया में भाग लिया जा सकता है। पहली प्रक्रिया के तहत निविदाकारों को ई प्रोक्यूरमेंट पोर्टल पर पंजीयन करना होगा जिसके पश्चात ही वे ई-ऑक्शन प्रक्रिया में भाग ले सकते हैं। पंजीकरण के उपरांत द्वितीय प्रक्रिया में निविदाकारों को आवश्यक प्रीक्वालीफिकेशन दस्तावेज जैसे भूखंड अनुसार ईएमडी/धरोहर की राशि ऑनलाइन के माध्यम से तथा अन्य दस्तावेज जैसे शपथ पत्र, निविदा दस्तावेज की स्वयं के द्वारा हस्ताक्षरित प्रति, निविदा नियम शर्ते, मान्य घोषणा पत्र इत्यादि दस्तावेज ऑनलाइन के माध्यम से अंतिम तिथि दिनांक 3 अप्रैल 2023 शाम 5:30 बजे तक जमा किया जा सकता है। जिसका निगम द्वारा गठित तकनीकी दस्तावेज परीक्षण समिति द्वारा निर्धारित समय अवधि में परीक्षण किया जाएगा और पात्र निविदाकारों को शॉर्टलिस्ट किया जाएगा। तीसरी प्रक्रिया के तहत पात्र निविदाकारों द्वारा निर्धारित समय सारणी अनुसार ई-ऑक्शन प्रक्रिया में भाग लेने दिया जाएगा। इसके पश्चात ई-ऑक्शन प्रक्रिया में प्राप्त उच्चतम दरों को निगम समिति के समक्ष दर परीक्षण हेतु प्रस्तुत कर आगे की प्रक्रिया अपनाई जाएगी।
इन नंबर पर ले सकते हैं जानकारी
पंजीकरण एवं पोर्टल संबंधी एवं अन्य तकनीकी जानकारी के लिए टोल फ्री नंबर 18004199140 पर सुबह 9 से रात 11 बजे तक कॉल कर सकते हैं। इसके साथ ही desk.cgeproc@mjunction.in मेल करके भी संपर्क कर सकते हैं। भूखंड नीलामी हेतु अधिक जानकारी के लिए अशोक कश्यप मोबाइल नंबर 9098817420 से संपर्क किया जा सकता है।

Shree Shyam Fancy
Balaji Surgical
S. R. HOSPITAL
5 1 vote
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Inline Feedbacks
View all comments
0
Would love your thoughts, please comment.x
()
x