खबर प्रयागराज से जुडी है गंगा यमुना जल स्तर बढ़ने से नदियां उफान में थी ‘ आज सुबह जल स्तर कम होने से संगम के पास स्थित लेटे हनुमान जी का मंदिर पुनः भक्तों के दर्शन के लिए तैयार किया जा रहा है। जिससे भक्तों में आनंद की लहर दौड़ गई है। आपको बताना चाहेंगे की गंगा -यमुना नदी में जल स्तर बढ़ने के कारण नदी किनारे स्थित मंदिर डूब गई गई थी। जो जल स्तर कम होने के बाद पुनः पानी से बाहर आ गई है ।
हर साल होती है यही घटना
बड़े हनुमान जी मंदिर के महंत बलबीर गिरी जी महाराज ने बताया की हर साल माँ गंगा हनुमान जी को नहलाने आती है।
इस मंदिर में यह घटना प्रचीनकाल से हर वर्ष वर्षा ऋतू में होती ही है।
ट्रस्ट द्वारा बताया गया की कल दिनाँक 03/09/2022 शाम 4 बजे दिन शनिवार से आम जनमानस के लिए मंदिर के कपाट दर्शन के लिए खोल दिए जाएंगे l