IAS की परीक्षा में पास न होने पर किया सुसाइड:वाराणसी में 26 साल के प्रतियोगी छात्र ने लिखा- मां-पापा आपने तैयारी में कोई कसर नहीं छोड़ी

KHABREN24 on March 20, 2023

महज 26 साल की उम्र में IAS क्रैक न कर पाने के मलाल ने खुदकुशी को मजबूर कर दिया। वाराणसी के ककरमत्ता स्थित रेलवे कॉलोनी के आवास में IAS की तैयारी करने वाले विकास यादव ने आत्महत्या कर ली। सुसाइड नोट पर लिखा कि माता-पिता आपने मेरी पढ़ाई में कोई कसर नहीं छोड़ी। मगर, मैं परीक्षा पास नहीं कर पाया।

मामा के यहां रहता था विकास

विकास अपने मामा राकेश कुमार यादव के घर पर रहता था। सुसाइड के दौरान मामा घर पर ही मौजूद थे। उनकी नजर विकास के कमरे में पड़ी तो देखा कि वह पंखे के हुक में तार लगाकर फांसी लगा लिया है। मामा राकेश कुमार यादव ने कहा कि उन्होंने तत्काल विकास को पंखे से नीचे उतारा और BLW के सेंट्रल हॉस्पिटल लेकर गए। मगर, डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

मामा ने पढ़कर सुनाया सुसाइड नोट

विकास के मामा राकेश कुमार यादव ने विकास का सुसाइड नोट पढ़कर विकास का दर्द बताया। कहा, ”मैं IAS की परीक्षा नहीं पास कर सका, इसलिए अपना जीवन समाप्त कर रहा हूं। मां और पापा आपने मुझे पढ़ाने में कोई कसर नहीं छोड़ी। मैं एग्जाम पास नहीं कर सका। संभव हो तो मुझे माफी दें।”

Shree Shyam Fancy
Balaji Surgical
S. R. HOSPITAL
5 1 vote
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Inline Feedbacks
View all comments
0
Would love your thoughts, please comment.x
()
x