साध्वी प्राची ने कहा है देश में बढ़ रहे लव जिहाद को हिंदू संस्कारों और संस्कृति से ही रोका जा सकता है। यही नहीं, उन्होंने कांग्रेस नेता राहुल गांधी को भी मंदबुद्धि बता दिया। अपने बयानों की वजह से अक्सर चर्चा में रहने वाली साध्वी प्राची रायपुर पहुंची हुई थीं। उन्होंने राजधानी में हुई धर्म सभा में हिस्सा भी लिया। लौटने से पहले दैनिक भास्कर से बातचीत में लव जिहाद और धर्मांतरण जैसे मसलों पर खुलकर चर्चा की।
साध्वी ने कहा कि बढ़ रहे लव जिहाद को हिंदू संस्कारों, संस्कृति से ही रोका जा सकता है, युवा वर्ग को भारतीय संस्कृति से परिचित कराना होगा।
मंच से साध्वी प्राची ने सभा को संबोधित किया, उन्होंने हिंदू संस्कारों और भारतीय संस्कृति के बारे में बताया।
भारत जोड़ो यात्रा के दौरान कई बार कांग्रेस नेता राहुल गांधी पूजा-पाठ करते संतों से मिलते जुलते नजर आए । इसके बारे में पूछे जाने पर साध्वी ने सीधे कह दिया कि राहुल मंदबुद्धि बच्चा है, उसके बारे में ज्यादा बात ना करो यही अच्छा है।
धर्मांतरण करने वालों की हो रही घर वापसी
धर्मांतरण और दूसरे धर्मों में लड़के-लड़कियों की शादी के मामले पर प्राची ने कहा कि कुछ लोग भ्रम जाल में फंसकर लालच में आकर धर्मांतरण कर लेते हैं। उन्हें वापस हिंदू धर्म में लाने का काम किया जा रहा है । जल्द ही ऐसे लोगों की घर वापसी होगी। विश्व हिंदू परिषद यह काम करता आ रहा है। दूसरे धर्म में शादी और प्यार को लेकर साध्वी ने कहा कि लव जिहाद के चक्कर में आकर ऐसा करने वाले फिर पछताते हैं । उन्होंने श्रद्धा मर्डर केस का जिक्र उदारहण के रूप में करते हुए कहा.. मिली थी न श्रद्धा 35 टुकड़ों में।
साध्वी की सभा के दौरान लोगों ने हाथ ऊपर कर और मुट्ठी बंदकर संकल्प लिया।
हिंदू राष्ट्र का संकल्प
रायपुर में हुई धर्मसभा से लौटते हुए साध्वी प्राची ने कहा कि अखंड भारत घोषित करने और हिंदू राष्ट्र के संकल्प के साथ हम लौट रहे हैं। यह जल्द घोषित हो ऐसी हमारी कामना है। धर्म सभा के लिए छत्तीसगढ़ को चुने जाने की बात पर उन्होंने कहा कि यह भगवान राम का ननिहाल है, छत्तीसगढ़िया सबले बढ़िया इसीलिए इसी धरती से हिंदू राष्ट्र के अभियान का उद्घोष हो रहा है और यह संवैधानिक रूप से जल्द घोषित होगा हमारा संविधान में विश्वास है।
भारत तो बंटवारे के बाद से हिंदू राष्ट्र
साध्वी प्राची ने कहा कि धर्म के आधार पर ही हिंदुस्तान का बंटवारा हुआ था । उन्हें पाकिस्तान मिल गया तो बताइए भारत हिंदू राष्ट्र है या नहीं। भारत हिंदू राष्ट्र था, हिंदू राष्ट्र है और हिंदू राष्ट्र रहेगा इसे कोई ताकत बदल नहीं सकती। उन्होंने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की तारीफ करते हुए यह भी कहा कि आज हर राज्य एक ऐसा ही योगी चाह रहा है।
रायपुर में साध्वी की सभा में आदिवासी इलाकों के पुजारी पंडा भी बड़ी संख्या में पहुंचे थे।
विश्व हिंदू परिषद का था आयोजन
रायपुर में हुई इस धर्म सभा का आयोजन विश्व हिंदू परिषद ने किया था। दरअसल एक महीने पहले प्रदेश के चार अलग-अलग इलाकों से संतों ने पद यात्राएं शुरू की थी । जो कई बस्तियों में गई। दलित और पिछड़े लोगों के साथ संतों ने बैठकर भोजन किया सत्संग किया और हिंदू जागरण का प्रचार प्रसार किया । यात्रा का समापन रायपुर में धर्म सभा के रूप में किया गया। यहां हिंदू राष्ट्र बनाने और धर्मांतरण रोकने का संकल्प भी लिया गया।